स्वामी जगदीश मुनि का निर्वाण दिवस हरिद्वार में मनाया

स्वामी जगदीश मुनि का निर्वाण दिवस हरिद्वार में मनाया

हापुड़ से । स्वामी जगदीश मुनि जी महाराज का 11 निर्माण दिवस समारोह हरिद्वार में धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर सर्वप्रथम महायज्ञ कर पूजा अर्चना की गई, ततपश्चात सन्तो द्वारा प्रवचन का कार्यक्रम रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी अखंडानंद जी महाराज ने की एवं संचालन सन्त मण्डल के पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 स्वामी राम मुनि जी महाराज ने किया। जिसमें हरिद्वार के प्रमुख महामंडलेश्वर स्वामी सुरेश्वरानंद जी महाराज, स्वामी हरिचेतनानंद जी महाराज, स्वामी ललितानन्द जी महाराज, स्वामी कपिल मुनि जी महाराज, स्वामी असीमानंद सरस्वती  कार्यक्रम में कई राज्यों से आये हज़ारों श्रद्धालुओं ने स्वामी जगदीश मुनि जी को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं लंगर प्रसाद ग्रहण किया। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि पूर्व भाजपा विधायक आचार्य जगदीश मुनि जी की राम जन्मभूमि आंदोलन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही एवं उनके विधायक रहते हुए हरिद्वार में अनेकों विकास कार्य ईमानदारी पूर्वक कराए गए। वर्तमान पीठाधीश्वर सन्त मण्डल स्वामी राम मुनि जी ने कहा कि राम मंदिर आंदोलन में परम् पूज्य जगदीश मुनि जी के संघर्षों एवं सनातन संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए सन्तमण्डल आश्रम पूज्य गुरुजी जगदीश मुनि जी के बताये गए मार्ग पर निरंतर चल रहा है।
कार्यक्रम में फरीदाबाद से प्रजापति महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंगलसेन गोला ने सभी साधु संतों और अतिथियों को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया एवम स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्या, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य अंकित आर्या, संदीप सिहानिया, मथुरा से जितेंद्र प्रजापति,व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार प्रजापति दिल्ली और सेकड़ो संतों व शिस्यों ने श्रद्धांजलि दी , कार्यक्रम समापन के बाद श्री श्री 1008 स्वामी राम मुनि जी महाराज जी ने आए हुए अतिथियों का सत्कार किया और शिष्यों को आशीर्वाद प्रदान किया सत साहिब