पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति सत्यापन में कार्ययोजना बनाकर लायें तेजी

*पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति सत्यापन में कार्ययोजना बनाकर लायें तेजी।*

 

गया, 12 मार्च,

रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार

उप विकास आयुक्त श्री सुमन कुमार की अध्यक्षता में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें कुल *प्रखंड स्तरीय छात्रवृत्ति सत्यापन समिति द्वारा सत्यापित 41010 आवेदनों को अनुमोदित किया गया।* ध्यातव्य हो कि गत बैठक में 9943 आवेदनों को अनुमोदित किया गया था।

ध्यातव्य है कि बिहार सरकार द्वारा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरषिप पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन प्राप्त किया गया। यह आवेदन वित्तीय वर्श 2019-20, 2020-21 एवं 2022-23 हेतु आमंत्रित किया गया, जिसमें कुल 112839 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से अभी तक कुल 54536 आवेदनों का सत्यापन कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जबकि अभी भी 58303 आवेदन सत्यापित होना बाकी है।

उप विकास आयुक्त-सह-अध्यक्ष श्री सुमन कुमार ने जिला षिक्षा पदाधिकारी तथा जिला कल्याण पदाधिकारी को आदेष दिया कि जिन प्रखंडों में सत्यापन का कार्य पूर्ण हो गया है, उनके प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को अधिक आवेदन पेंडिंग वाले प्रखंडों में आवेदन सत्यापन हेतु प्रतिनियुक्त करें। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अतरी, डुमरिया, मोहड़ा, बथानी तथा टनकुप्पा का सत्यापन कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, जबकि बोधगया, मानपुर तथा नगर निगम उत्तरी एवं दक्षिणी, नगर प्रखंड व टिकारी प्रखंडों में अभी भी काफी संख्या में आवेदन लंबित है, जो चिंताजनक है।

उन्होंने निदेष दिया कि सत्यापन कार्य में पिछड़े प्रखंड के प्रखंड षिक्षा पदाधिकारी तथा प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कार्य योजना तैयार कर सत्यापन कार्य के लक्ष्य को षत-प्रतिषत पूर्ण करना सुनिष्चित करें। प्रगति की समीक्षा पुनः 17 मार्च को की जाएगी।

बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों तथा समाजसेवी प्रतिनिधियों ने सुझाव दिया कि त्रुटिपूर्ण आवेदनों के त्रुटि निराकरण हेतु जब भी सरकार से आदेष प्राप्त होता हो तो इसकी जानकारी सभी सदस्यों को दी जानी चाहिए ताकि वे भी अपने स्तर से प्रचार-प्रसार कर सकें। ध्यातव्य है कि 54536 सत्यापित आवेदनों में से 1744 आवेदन त्रुटिपूर्ण पाए गए हैं, जबकि 1161 आवेदनों को अस्वीकृत कर दिया गया है।

बैठक में जिला षिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम, जिला कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा, माननीय सांसद एवं विधायक प्रतिनिधि सर्वश्री महेष विद्यार्थी, वीरेन्द्र कुमार दांगी, जितेन्द्र कुमार अधिवक्ता, सामाजिक कार्यकर्ता सर्वश्री डॉ0 गणेष प्रसाद, रंजन कुमार एवं अमित कुमार, अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री जीवन कुमार तथा सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी श्री प्रीतम कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।