होली पर्व एवं शब ए बारात के अवसर पर संप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने एवं विधि व्यवस्था नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक

 होली पर्व एवं शब ए बारात के अवसर पर संप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने एवं विधि व्यवस्था नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक
      गया, 12 मार्च, 2022,
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार
 *ज़िला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर के अध्यक्षता में होली पर्व एवं शब ए बारात के अवसर पर संप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने एवं विधि व्यवस्था नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की गई।*
       जिला पदाधिकारी ने बैठक में आए हुए सभी सम्मानित सदस्यों, जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों को स्वागत करते हुए कहा कि होली पर्व के पूर्व ही शांति समिति का सार्थक बैठक कर लेना अनिवार्य है। होली त्यौहार के अवसर पर विवादास्पद स्थलों को पूर्व से चिन्हित करते हुए विवाद के कारणों तथा कारकों की जानकारी प्राप्त कर उचित विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि होलिका दहन, शब ए बारात तथा मटका फोड़ के समय सभी सम्मानित सदस्य अपने क्षेत्र में उपस्थित रहकर शांति व्यवस्था को बरकरार करने में प्रशासन का सहयोग करें। होलिका दहन के पूर्व विवाद अथवा विवादित या निजी जमीन पर होलिका दहन करने अथवा फूस की झोपड़ियों में आग लगा दिए जाने इत्यादि जैसी घटनाओं पर रोक लगाने हेतु विशेष तौर पर निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि बिहार राज्य में पूर्णत: शराबबंदी है, यदि कोई चोरी छुपे शराब बेचते पकड़े जाते हैं, तो उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों, मस्जिदों, कब्रिस्तान तथा संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष तौर पर शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। शरारती, अपराधी तथा असामाजिक तत्वों से कड़ाई से निपटने हेतु सघन गश्ती, चेकिंग तथा छापेमारी अभियान व्यापक तौर पर चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात परिस्थिति के लिए पुलिस प्रथम उत्तरदाता है, इसका हमेशा ख्याल रखना आवश्यक है। किसी भी प्रकार के अफवाह के खंडन हेतु त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
       शब ए बारात के संबंध में उन्होंने बताया कि यह त्यौहार इस्लामिक कैलेंडर के आठवें महीने शाबान के 15वे दिन मनाया जाता है। इस त्यौहार में मुस्लिम संप्रदाय के लोग रात्रि में कब्रिस्तान/मजार पर जाते हैं तथा विशेष पूजा करते हैं।
       जिला पदाधिकारी ने होली पर्व एवं शब ए बारात पर्व को ध्यान में रखते हुए सिविल सर्जन, गया को निर्देश दिया कि सुदूरवर्ती क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ गया जिला के सभी सरकारी अस्पतालों में पर्व के दिनों में चिकित्सकों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराएंगे। यदि किसी प्रकार के कोई मरीज उपचार हेतु आते है तो उन्हें त्वरित गति से उपचार करवाना सुनिश्चित करेंगे।
       *उन्होंने अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि होलिका दहन की तिथि में छोटी-बड़ी सभी दमकल गाड़ियां को चालू अवस्था में रखेंगे। कहीं से अप्रिय घटना की सूचना होने पर संबंधित स्थानों पर अभिलंब पहुंचते हुए आग बुझाने का कार्य करेंगे।*
        उन्होंने *बिजली विभाग के अभियंता को निर्देश दिया कि होलिका दहन के समय यथासंभव बिजली आपूर्ति को बंद रखेंगे ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो सके तथा होलिका दहन वाले क्षेत्र के जर्जर तारों को अविलंब बदलना* सुनिश्चित कराएंगे।
        उन्होंने कहा कि इस वर्ष त्योहारों के दौरान संवेदनशील जगहों को चिन्हित करते हुए संबंधित स्थानों पर कड़ाई से अनुपालन करवाया जाएगा। शांति व्यवस्था भंग करने वाले जो भी असामाजिक तत्व होंगे, उनपर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने गया जिलावासियों से अपील किया है कि आपसी सौहार्द के साथ सभी समुदाय आपस में भाईचारा के साथ त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं।
        उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी, सदर को निर्देश दिया कि जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यों को पहचान पत्र निर्गत करते हुए व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं, जिसमें अपने क्षेत्र के वस्तुस्थिति के बारे में व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अवगत करवाते रहें।
        *उन्होंने कहा कि त्योहारों को ध्यान में रखते हुए जिला नियंत्रण कक्ष 24×7 सुचारू है। किसी भी व्यक्ति या कहीं समस्या होने पर नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 0631-2222253/59 पर जानकारी या शिकायत कर सकते हैं।*
        बैठक को संबोधित करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि त्योहारों के दिनों में पेट्रोलिंग की व्यवस्था और अधिक बढ़ाई जा रही है। वर्तमान में शिफ्ट के अनुसार सुबह, शाम एवं रात में पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है। रात्रि गस्ती 9:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक की जा रही है। छोटे सड़कों, चौराहों एवं संकरी गलियों में मोटरसाइकिल गस्ती दल द्वारा भी निरंतर गस्ती किया जा रहा है। विभिन्न त्योहारों को देखते हुए गस्ती हेतु दोपहिया वाहनों की संख्या बढ़ाई जा रही है ताकि जिले के लोग सुरक्षित वातावरण महसूस कर सकें।
        उन्होंने कहा कि शराबमाफिया पर नकेल कसने हेतु 8 एंटी लिकर फोर्स की एक अलग टीम बनाई गई हैं। प्रतिदिन शराब की निगरानी करते हुए कार्रवाई भी की जा रही है। ड्रोन के माध्यम से भी लगातार छापेमारी की जा रही है तथा लगातार शराब विनष्टीकरण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च अनिवार्य रूप से करें।
        *जिला पदाधिकारी ने कहा कि गया जिला से ही पूरी दुनिया में शांति का संदेश जाता है। इसलिए गया जिलावासियों से अपील है कि होली त्यौहार तथा शब ए बरात पर्व को शांतिपूर्वक आपसी भाईचारा सद्भाव से संपन्न कराए। साथ ही जिलावासियों को होली पर्व के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दिया।*
        इसके उपरांत महापौर, नगर निगम गया ने होली पर्व के अवसर पर सभी सम्मानित सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नगर निगम द्वारा आगामी पर्व को ध्यान में रखते हुए सफाई व्यवस्था को तत्परता से कार्य कराएगा। पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली पर्व काफी अच्छे सौहार्द वातावरण में मनाया जाएगा।
        इसके उपरांत शांति समिति के माननीय सदस्यों द्वारा अपने क्षेत्र के संबंध में बारी बारी से अवगत कराया। जिला पदाधिकारी तथा तमाम अधिकारियों ने सभी सदस्यों के बातों को गंभीरता से सुनते हुए अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिए।
        बैठक में माननीय विधायक, शेरघाटी, नगर पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार, प्रशिक्षु आईपीएस, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, प्रभारी पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सहायक आयुक्त उत्पाद सहित जिला स्तरीय शांति समिति के सम्मानित सदस्य उपस्थित थे।