बोधगया पीडीएस दुकानदार एम ओ के मिली भगत से मार्च महीना में सिंगल वितरण किया गया जिसकी जांच हो: विनोद यादव

बोधगया पीडीएस दुकानदार एम ओ के मिली भगत से मार्च महीना में सिंगल वितरण किया गया जिसकी जांच हो: विनोद यादव
गयाबिहार
प्रेस कॉन्फ्रेंस मैं बोधगया पीडीएस दुकानदार एम ओ के मिली भगत से मार्च महीना में सिंगल वितरण किया गया जिसकी जांच हो विनोद यादव जिला महासचिव जनता दल यू ने कहा कि श्यामनंदन मांझी के आवेदन जो 10 2,2022 को दिया गया था उसके द्वारा जिला अधिकारी को सूचित किया गया अनुमंडल अधिकारी आपूर्ति  अधिकारी खाद उपभोक्ता मंत्रालय मुख्यमंत्री सचिवालय को सभी कॉपी को शमित करके जांच किया जाए और जनवरी फरवरी-मार्च का सिंगल वितरण तथा सरकार का स्टॉक भी गायब किया गया है जिस की भी जांच हो दलाल माफिया का मोबाइल संपत्ति अकाउंट नंबर जांच करके सरकार के गबन अनाज को वापस लाते हुए कानूनी करवाई किया जाए माननीय जिलाधिकारी महोदय से आग्रह है कि खाद भोक्ता मंत्रालय से उच्च स्तरीय जांच किया जाए जो बिहार सरकार के जनता गरीब गुरु को अधिकार मारा गया है उस अधिकार को दिया जाए गरीबों का अनाज राशन फ्री और पैसा वाला दोनों वितरण किया जाए प्रत्येक महीना और राजेश गुप्ता पर जो पूर्व में धोखाधड़ी का मामला लगा उस पर एफ आई आर किया जाए बोधगया शशिकांत सिंह द्वारा मार्च माह में सिंगल वितरण किया गया है इस पर भी कानूनी कार्रवाई किया जाए सरकार का एक से डेढ़ करोड़ प्रति महीना गबन किया जा रहा है जिसकी उजागर करने वाले पत्रकार को भी मारपीट किया गया है उसको अमवा पेट्रोल पंप,सीसीटीवी फुटेज को देखते हुए तथा कुछ असामाजिक तत्व के भी नाम आ रहे हैं उसकी उच्चस्तरीय भी जांच हो और f.i.r. करके कानूनी करवाई किया जाए