आज फिर मिली बाराचट्टी पुलिस को बड़ी सफलता: बाराचट्टी से लूटी गई 64 कैरेट आम बरामद ,पांच गिरफ्तार

आज फिर मिली बाराचट्टी पुलिस को बड़ी सफलता: बाराचट्टी से लूटी गई 64 कैरेट आम बरामद ,पांच गिरफ्तार 

उड़ीसा से सासाराम जा रही थी पिकअप वैन पर 114 कैरेट आम

 रिपोर्ट: विनोद विरोधी

 गया। जिले के बाराचट्टी थाना की पुलिस को आज फिर एक बड़ी सफलता मिली है ।थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर 71 माइल के निकट से अपराधियों द्वारा लूटी गई 114 कैरेट आम को बाराचट्टी पुलिस ने आज 48 घंटे के भीतर बड़े ही नाटकीय ढंग से बरामद किया है। प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि उड़ीसा से सासाराम को 114 कैरेट आम लेकर जा रही एक पिकअप वैन पर करीब आधे दर्जन अपराधियों ने हथियार के बल पर बीते 18 तारीख की अहले सुबह वाहन समेत लूट लिया था और बाराचट्टी के बुमेर के जंगलों में ले जाकर छिपा दिया था ।वही अपराधियों ने पिकअप वैन को बोधगया के इलाके में 90हजार में बेच दिया गया है। इस सिलसिले में बाराचट्टी की पुलिस ने पांच अपराधियों को हिरासत में लिया है। इस आशय की पुष्टि करते हुए बाराचट्टी थानाध्यक्ष राम लखन पंडित ने बताया कि थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर 71 माइल के निकट अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर आम से लदे वाहन को रोक लिया तथा चालक व खलासी को छोड़कर पिकप वैन लदे आम को घनघोर जंगल में ले जाकर छुपा दिया। आम लूटे जाने की घटना पुलिस को मिली सूचना पर एक आम व्यापारी के माध्यम से बड़े नाटकीय ढंग से अपराधियों का पीछा किया गया। जिसमें यह बात खुलासा हुआ कि उक्त पिकप वैन  बोधगया के इलाके में 90हजार में बेच दिया गया है। जिसका मास्टरमाइंड विक्रम कुमार नामक युवक है, जो इसी जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के अमकोला गांव का रहने वाला है । थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि इस सिलसिले में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया गया है। इनमें सरवन कुमार, बिंदु कुमार उर्फ बॉस, सकलदेव कुमार (सभी बुमेर) गोलू कुमार (काहुदाग), एवं सोनू कुमार का नाम शामिल है। इन अपराधियों के पास से चालक का लूटी गई मोबाइल ,ऑनर बुक, ड्राइविंग लाइसेंस तथा 5,000 नगद बरामद किया गया है। इसके अलावा 64 कैरेट आम भी जप्त किया गया है। इन अपराधियों के पास उपयोग में लाए गए छह मोबाइल भी जप्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार दो अपराधी बाराचट्टी थाना में पदस्थापित चौकीदार चरित्र यादव का पुत्र भी शामिल है।