सरपंच एवं सचिव की तानाशाही के चलते एक परिवार टूटी छत के नीचे जीने को मजबूर

सरपंच एवं सचिव की तानाशाही के चलते एक परिवार टूटी छत के नीचे जीने को मजबूर

न्याय के लिए दतिया कलेक्टर का खटखटाया दरवाजा

एंकर== राज्य सरकार पंचायत राज व्यवस्था के अंतर्गत ग्रामीण  क्षेत्रों में रह रही जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में हर प्रयास कर रही है वही पंचायत व्यवस्था के कर्मचारी अपने पदों का दुरुपयोग कर शासन की योजनाओं को भी दे रहे हैं चुनौती!!

 प्रधानमंत्री आवास योजना के धरातल पर हुए कार्य को जानने के लिए  न्यूज़
 चैनल का कैमरा पहुंचा इंदरगढ़ तहसील के गांव पिपरौआ जहां आप कैमरे के माध्यम से जो टूटा कर देख रहे हैं वह राम कुमार जोशी का घर है जो अपने परिवार के साथ इस टूटे-फूटे घर में रहने को मजबूर हैं, जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इनका नाम पात्रता की श्रेणी में होने के बावजूद भी इन्हें नहीं मिला आवास जिसका मुख्य कारण सरपंच सचिव एवं पीएसओ अधिकारी का तानाशाही रवैया ऐसी जानकारी परिवार वालों ने कैमरे पर दी!
दतिया कलेक्टर जो गरीबों के मसीहा कहे जाते हैं के भी दरवाजे पर न्याय की गुहार लगा चुका है यह परिवार!
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाखों परिवारों को घर देने का सपना प्रधानमंत्री ने देखा प्रधानमंत्री को क्या बता घर गरीबों को ही मिल रहे या ले रहा और कोई घरों का फायदा जिसका कारण भ्रष्ट अधिकारियों का होना ऐसी जानकारी सूत्रों से निरंतर आ रही है सामने!
बरसात का समय आ रहा है भीषण गर्मी पड़ रही है छोटे-छोटे बच्चों के साथ टूटे घर में रहना रहना, जैसे तैसे प्रधानमंत्री के द्वारा घर बनने की उम्मीद थी लेकिन उस उम्मीद का भी पूरा ना होना को लेकर क्या कुछ कहा राम कुमार जोशी ने देखिए यह खास रिपोर्ट दतिया से रजनी लिटोरिया

बाइट==फरियादी राम कुमार जोशी