मगध विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों के विभिन्न मांगों को लेकर छात्र राजद द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

मगध विश्वविद्यालय परिसर में  छात्रों के विभिन्न मांगों को लेकर छात्र राजद द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
रिपोर्टः
डीकेपंडित
गया बिहार
बिहार के मगध विश्वविद्याल यबोधगया  प्रशासन द्वारा छात्रों के भविष्य के साथ  लगातार किया जा रहा है खिलवाड़ :- संतोष कुमार यादव अध्यक्ष मगध विश्विद्यालय बोधगया छात्र राजद
छात्र राजद बैनर तले विश्वविद्यालय परिसर में आठ सूत्री  मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया . छात्रों ने पहले विश्वविद्यालय परिसर घूम-घूम कर प्रदर्शन और नारेवाजी किया. विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन  से लेकर सभी विभाग छात्रों द्वारा बंद करा दिया गया और प्रशासनिक भवन के गेट पर बैठकर धरना दिया गया. प्रदर्शन के दौरान सभी छात्रों के हाथों में तख्ती रखे थे और अपनी मांगों को लेकर भरपूर नारेबाजी कीए. मौके पर उपस्थित जिसका अध्यक्षता किया  छात्र राजद के मगध विश्विद्यालय अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय छात्रों के भविष्य के साथ लगातार खिलवाड़ कर रही है विगत दिन पहले विश्वविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय का एग्जामिनेशन कैलेंडर लागू किया गया था लेकिन इस पर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कोई अनुसरण नहीं किया गया जिससे मगध विश्वविद्यालय के छात्रों का भविष्य अंधकार रूपी दिख रहा है और छात्र काफी आक्रोशित है. और छात्रों  ने बताया अगर 10 दिनों के अंदर छात्रों को समस्याओं और मांगों को पूरी नही किया जाता है।तो छात्र राजद अनिश्चितत कालीन धरना प्रदर्शन पर बैठने का काम करेंगे। और राज्य भवन को घेराव करने का काम करेंगे।
 *छात्रों के निम्न मांगे*
1. मगध विश्विद्यालय में विद्यार्थियों के हित मे फैसले लेने के लिए स्थायी कुलपति, कुलसचिव, एवं परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति की जाए।
2.सभी लंबित सत्रों को नियमित किया जाए।
3.सभी लंबित परीक्षाओं का अविलम्ब परिणाम घोषित किया जाए।
4. सभी पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों का मूल प्रमाण पत्र सही समय पर निर्गत किया जाए।
5,जिन सत्र के विद्यार्थियों का विश्विद्यालय में रजिस्ट्रेशन नही हुआ है उनका रजिस्ट्रेशन अविलम्ब किया जाए।
6 .P H D के विद्यार्थियों का PGRC मीटिंग विगत दिनों पहले हो चुका है, रजिस्ट्रेशन की तिथि घोषित किया जाए।
7,विश्विद्यालय कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था बहाल किया जाए।
8,मुख्यमंत्री कल्याण योजना के तहत प्रथम श्रेणी से स्नातक पास छात्राओं को बिना परेशान किये प्रोत्साहन राशि निर्गत किया जाए।
.*धरना प्रदर्शन में काफी संख्या में छात्र मौजूद रहे और एमयू प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कीए. लेकिन मगध विश्विद्यालय के मुख्यालय में एक भी अधिकारी को उपस्थित नही रहने के कारण  कोई आश्वासन नही मिला दुर्भाग्य है, मगध विश्विद्यालय का । धरना में , छात्र AISF ने समर्थन दिया छात्र नेता रविन्द्र कुमार  , छात्र राजद मगध विश्विद्यालय महासचिव योगेन्द्र राणा ,बृजनंदन यादव प्रदेश महासचिव,युवा राजद नेता हैप्पी यदुवंशी, संतोष कुमार राय छात्र संघ काउंसिल मेंबर मगध विश्विद्यालय , दीपक दागी, आवेश कुमार, कोषाध्यक्ष छात्र राजद मगध विश्विद्यालय , युवराज प्रीतम सचिव छात्र राजद सूफिया फातिमा ,अर्चना मिश्रा, छात्र नेता गुलशन यादव ,गया कॉलेज अध्यक्ष गोल्डन यादव, रवि यादव छात्र राजद जिला अध्यक्ष ,जगजीवन कॉलेज अध्यक्ष चंदन कुमार, युवा राजद नेता मो मेराजुद्दीन कमलेश कुमार,  ,सोनू कुमार , दिव्यांश यादव, सतीश कुमार, जनहितैषी राहुल यादव,निरंजन कुमार यादव, सैकड़ो छात्र शामिल थे।