गुरु पूर्णिमा के दिन महाराज श्री दक्ष प्रजापति जयंती मनाई गई

गुरु पूर्णिमा के दिन महाराज श्री दक्ष प्रजापति जयंती मनाई गई

शिवपुरी  जिले के करैरा अनुविभाग क्षेत्र के आदर्श ग्राम पंचायत सिरसौद में क्षेत्रीय प्रजापति समाज सेवा एवं ग्रामीण विकास समिति युवा प्रजापति संगठन सिरसोद के द्वारा महाराज दक्ष प्रजापति जयंती को आसमानी माता के मंदिर पर सिरसोद में क्षेत्रीय प्रजापति समाज सेवा एवं ग्रामीण विकास समिति एवं युवा प्रजापति संगठन करैरा के पदाधिकारियों के नेतृत्व में गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष में धरती के प्रथम राजा महाराज दक्ष प्रजापति की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला मीडिया प्रभारी विनोद कुमार प्रजापति ने महाराज दक्ष प्रजापति जी की प्रतिमा का तिलक बंधन और फूल माला पहनाकर चरण वंदन किया ! और मंच का संचालन अध्यक्ष रमेश प्रजापति के द्वारा किया गया  क्षेत्रीय प्रजापति समाज सेवा समिति करैरा सिरसौद के अध्यक्ष रमेश प्रजापति के द्वारा बताया गया कि समाज में फैली हुई कुर्तियों को दूर किया जाए और बच्चों को शिक्षा जरूर दिलाएं जिससे कि बच्चे जो समाज में अंधकार फैला हुआ है वह शिक्षित होकर उसे दूर करेंगे एवं समाज को एक नई दिशा प्रदान करेंगे साथ ही प्रजापति समाज में सामंजस्य और एकता बनाए रखें! तथा समस्त युवाओं ने शपथ ली की हम समाज में फैली हुई कुर्तियो को दूर करेंगे! और क्षेत्रिय प्रजापति समाज सेवा समिति एवं ग्रामीण विकास समिति के सभी सदस्यों ने समाज बंधुओं को यह प्रेरणा दी कि आप सब  बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें बच्चे जो समाज में पढ़ लिख कर प्रजापति समाज का नाम रोशन करेंगे! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जिला मीडिया प्रभारी विनोद कुमार प्रजापति विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष रमेश प्रजापति खेमचंद प्रजापति, राम किशन प्रजापति, प्रवेंद्र प्रजापति, कमल सिंह प्रजापति, राजेश प्रजापति, अरविंद प्रजापति, हरिराम प्रजापति, पातीराम प्रजापति, श्रीमती कलिया बाई प्रजापति, मनीष प्रजापति, क्षेत्रीय प्रजापति समाज सेवा एवं ग्रामीण विकास समिति एवं युवा प्रजापति संगठन सिरसोद के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे!