मगध विश्वविद्यालय में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना में छात्रों ने किया अध्र्य नग्न प्रदर्शन
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार
अनिश्चितकालीन धरना के 29 वा दिन भी छात्रों को विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से नहीं मिला कोई जवाब
26 को मिलने वाला बीएड सेकंड ईयर का रिज़ल्ट की तिथि फिर बढ़ी.
इंक़लाब छात्र के बैनर तले चल रहे मगध विश्वविद्यालय में अनिश्चितकालीन धरना में छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष अध्र्य नग्न प्रदर्शन. मालूम हो कि विगत 29 दिनों से छात्र अपनी 3 सूत्री मांग को लेकर मगध विश्वविद्यालय परिसर में धरना पर बैठे हैं. छात्रों के आंदोलन को अपना समर्थन देने छात्र नेता सिकंदर यादव भी आज छात्रों के बीच पहुंचे और सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज यह दुर्भाग्य है मगध की जो आज अपनी शैक्षणिक विरासत को भी मगधवासी नहीं बचा पा रहे हैं. छात्रों की जो 3 सूत्री मांग है. यह मांग सिर्फ परीक्षा परिणाम और डिग्री सर समय पूरा करने की नहीं है बल्कि मगध के शैक्षणिक भविष्य भी तय करने की है. मौके पर पहुंचे बिहार कृषि मंत्रालय के सदस्य दीपक कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि हम आप के आंदोलन के साथ खड़े हैं. और जरूरत पड़ी तो आपके लिए सरकार के सभी दरवाजे तक मगध विश्वविद्यालय की समस्याओं बताऊं गा. B.Ed सेकंड ईयर के छात्र रमेश कुमार ने बताया कि मगध विश्वविद्यालय ने एक नोटिफिकेशन जारी कर हम छात्रों का रिजल्ट 26 को देने का वादा किया था लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा हम छात्रों को टी आर में त्रुटि कहकर रिजल्ट पब्लिश्ड डेट को पुनः बढ़ा दिया गया है.मंच के संचालन जन अधिकार छात्र परिषद के मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष अशोक यादव ने किया और संचालन इंकलाबी छात्र के संरक्षक कमलेश यादव ने किया. वही मौके पर इंक़लाब छात्र के संयोजक दीपक दांगी रोहित कुमार, अशोक कुमार, विकास, सोनू , पंकज टैक्टिकल, आकाश रंजन, रंजीत राज, बिट्टू कुमार, विक्रम, रविंदर यादव एवं सैकड़ों छात्रमौजूद रहे