सृजन संस्था द्वारा किया गया फसल बीमा कैंप का आयोजन

*सृजन संस्था द्वारा किया गया फसल बीमा कैंप का आयोजन*


*शिवपुरी* :  सृजन संस्था द्वारा शिवपुरी जिले के खनियाधाना ब्लॉक के ग्राम पीपलखेड़ा देवरी ग्राम में प्रधानमंत्री फसल बीमा कैंप का आयोजन किया गया   जिसमें  आत्मा विभाग से भरत धाकड़ कृषि विभाग से धनीराम लोधी उद्यान विभाग से राघव पाठक  एआईसी कंपनी से धर्मेंद्र शर्मा उपस्थित रहे सभी किसानों को सरकारी स्कीम और बीमा की जानकारी दी गई  जिन किसानों को स्प्रिंकलर पाइप बूंद बूंद टपक सिंचाई यंत्र और मोटर पंप सेट आदि  सरकारी योजना  का लाभ लेना है उन किसानो के पंजीयन की सुविधाएं गांव में करवाई गई इसके साथ-साथ उद्यानिकी विभाग की योजनाओं की जानकारी पाठक जी ने दी जिन किसानों को हॉर्टिकल्चर सामग्री चाहिए वह किसान पंजीयन कराकर  अगस्त महीने से लाभ ले सकते हैं भरत धाकड़ जी  फसल में आने वाली बीमारी की रोकथाम के उपाय बताया कैसे हैं अपनी फसल को बचा सकते हैं एआईसी से धर्मेंद्र जी ने बताया कि कैसे हम फसल का बीमा करा सकते हैं और इसका क्लेम कर कैसे लाभ ले सकते हैं  कितनी प्रीमियम राशि हमको जमा करना है फसल के अनुसार यह सारी जानकारी दी  जिसमें सृजन संस्था के प्रतिनिधि अवधेश रघुवंशी ने बताया कि खनियाधाना के 18 ग्राम में  महिला उत्पादक समूह बनाकर  प्राकृतिक खेती की ट्रेनिंग समय समय पर दी जाती है और किसानों को 52 बागवानी मॉडल भी लगवाए गए हैं सृजन संस्था के प्रतिनिधि भी उपस्थित हुए बाल कृष्ण पाल संजीव लोधी राज कुमार जाटव और समस्त गांव के किसान उपस्थित हुए