कोबरा व एसएसबी के जवानों ने छकरबंधा के जंगल से भारी मात्रा में किया आईईडी समेत नकल सामग्री बरामद

कोबरा व एसएसबी के जवानों ने छकरबंधा के जंगल से भारी मात्रा में किया आईईडी समेत नकल सामग्री बरामद

 गयाबिहार 

गया। सशस्त्र सीमा बल 29 वीं वाहिनी एवं 205 कोबरा के जवानों द्वारा जिले के नक्सल प्रभावित इलाका छकरबंधा क्षेत्र के जंगलों से भारी मात्रा में आईईडी एवं नक्सल सामानों की बरामदगी की है। सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए इस अभियान से नक्सलियों के पांव उखड़ रहे हैं तथा सुरक्षा बलों को भारी सफलता मिली है।  205 कोबरा के कमांडेंट कैलाश एवं 29 वीं वाहिनी के कमांडेंट एच. के. गुप्ता के निर्देश पर की गई छापेमारी में बताया गया है कि इस अभियान में सुरक्षा बलों द्वारा बरामद सामानों में इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, प्रेशर स्विच, मोबाइल फोन, बैटरी, सिलेंडर आईडी, फ्यूल ऑयल, कैन आईडी, नक्सल लिटरेचर आदि शामिल है। कोबरा 205 के उप कमांडेंट दीपक पटवाल एवं सशस्त्र सीमा बल बीबीपेसरा के सहायक कमांडेंट रामवीर कुमार ने बताया कि कोबरा की एक टीम व औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना की पुलिस द्वारा चलाई गई संयुक्त सर्च अभियान के तहत छकरबंधा क्षेत्र के करीबाडोभा,बांसडीह,सहिया के जंगलों से इस ऑपरेशन के तहत उक्त विस्फोटक सामग्री जप्त की गई है।