जीबीएम कॉलेज में "स्वच्छता एवं सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान" के तहत स्वयंसेवकों ने की सफाई

*जीबीएम कॉलेज में "स्वच्छता एवं सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान" के तहत स्वयंसेवकों ने की सफाई*
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार
गया। गौतम बुद्ध महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय स्वयंसेवक योजना इकाई द्वारा प्रधानाचार्य ज़ावैद अशरफ़ के नेतृत्व में तथा एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. प्रियंका कुमारी के समन्वयन में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार तथा राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा 1अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2022 तक संयुक्त रूप से चलाये जा रहे "स्वच्छता एवं सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान" के तहत मोनिका, तान्या, रिया, ईशा शेखर, पल्लवी, शाही, दिव्या मिश्रा आदि की स्वयंसेवकों ने पूरे महाविद्यालय परिसर की झाड़ू लगाकर सफाई की। छात्राओं के उत्साहवर्द्धन हेतु प्रधानाचार्य प्रो. जावैद अशरफ़, कार्यक्रम संयोजक डॉ. प्रियंका कुमारी, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. उषा राय, जन संपर्क अधिकारी डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, इतिहास विभाग की डॉ. अनामिका कुमारी एवं डॉ. कृति सिंह आनंद तथा दर्शनशास्त्र विभाग की डॉ. अमृता कुमारी घोष ने भी प्लास्टिक के बोतलों, पोलीथीनों, कागजों व रैपर्स आदि कचरों को कोने-कोने से चुनकर एकत्रित करके पूरे महाविद्यालय परिसर को साफ किया। प्रधानाचार्य ने छात्राओं तथा फैकल्टीज को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता कार्यक्रमों का उद्देश्य महज तस्वीरें खिंचवाना न होकर, जहाँ कहीं भी गंदगी दिखे, वहाँ सफाई एवं स्वच्छता हेतु प्रयास करना होना चाहिए। मौके पर डॉ. सहदेव बाउरी, डॉ. नगमा शादाब, डॉ. शिल्पी बनर्जी तथा डॉ. फरहीन वजीरी की भी उपस्थिति रही।