सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती कैंप आयोजित
भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली व भारत सरकार पसारा एक्ट 2005 के तहत एवं मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से आज दिनांक 11/11/2022 को जनपद पंचायत पिछोर मे सुरक्षा कर्मी एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती केम्प का आयोजन किया गया
जिसमें गांवो से 172 शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थी ने पंनजीयन करवाया जिसमें से kapiston service LTD के HR p प्रबन्धक श्री कमल कांत सिंह राजपूत एव विकाश खंड प्रंधक श्री राजेन्द्र धाकड़ सहायक विकास खण्ड प्रबंधक सुनीता आंनद विजय लोधी एवम् एसआरएलएम स्टाफ के मापदंड के अनुसार 29
युवाओं का चयन किया
इन चयनित युवाओं को हैदराबाद में 1 माह के प्रशिक्षण उपरांत 60 वर्ष तक की स्थाई नोकरी दी जाएगी विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में 14000 से 18000 तक की सुविधाएं पीएफ, पेंशन,ग्रेच्युटी,इंश्योरेंस मेडिकल, बीमा, प्रमोशन, सालाना वेतन वृद्धि, करवा सकते हैं ।
यह कैंप जनपद पंचायत सीईओ श्री पुष्पेन्द्र व्यास ,आजीविका मिशन के विकासखंड प्रबंधक राजेंद्र धाकड़, टीम के सहयोग एवं उपस्थित मे संपन्न हुआ