बिहार मार्गीय सुविधा विकास योजना, 2022* के तहत राज्य में पर्यटकों एवं अन्य यात्रियों के लिए पर्यटक अनुकूल मार्गीय सुविधाएं विकसित किया जाना है।


बिहार मार्गीय सुविधा विकास योजना, 2022* के तहत राज्य में पर्यटकों एवं अन्य यात्रियों के लिए पर्यटक अनुकूल मार्गीय सुविधाएं विकसित किया जाना है। 
गया, 17 दिसंबर, 2022, *
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार
बिहार मार्गीय सुविधा विकास योजना, 2022* के तहत राज्य में पर्यटकों एवं अन्य यात्रियों के लिए पर्यटक अनुकूल मार्गीय सुविधाएं विकसित किया जाना है। 

इस योजना के तहत चिन्हित पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाले सभी प्रमुख राष्ट्रीय राज्यमार्गों एवं राज्य मार्गो पर सड़क किनारे सुविधाओं के विकास को बढ़ावा देने एवं सुविधा प्रदान करने हेतु गया जिलान्तर्गत पटना-गया, गया - नालन्दा, गया-वाराणसी, गया- रॉची (बिहार की सीमा तक) सड़क किनारे मार्गीय सुविधाओं के विकास हेतु मार्ग चिन्हित किया गया है। 

मार्गीय सुविधा प्रदान करने हेतु पर्यटकीय दृष्टिकोण से विश्राम क्षेत्र, शौचालय, कैफटेरिया इत्यादि का निर्माण हेतु आवेदन पत्र पर्यटन विभाग, बिहार एवं जिला पर्यटन शाखा (समाहरणालय गया) में प्राप्त किये जायेंगे ।

विस्तृत जानकारी गया जिला के बेवसाईट https://gaya.nic.in एवं जिला परिवहन पदाधिकारी, गया (मो० नं० - 6202751055) या प्रभारी पदाधिकारी, पर्यटन शाखा, गया (मो० नं० -9958554719) से प्राप्त किया जा सकता है।