पीडीएस विक्रेताओं द्वारा राशन वितरण में की जा रही मनमानी

पीडीएस विक्रेताओं द्वारा राशन वितरण में की जा रही मनमानी 

रिपोर्ट: डीके पंडित 
बिहार के जिला गया में  बाराचट्टी मोहनपुर प्रखंड के डेमा व बुमुआर पंचायत  में पीडीएस विक्रेताओं द्वारा अनाज और किरासन तेल में कटौती कर उपभोक्ताओं को  वितरण किया जा रहा है।  इस मामले की शिकायत मिलने के बाद  उपभोक्ता संरक्षण केंद्र बाराचट्टी  शाखा द्वारा त्वरित संज्ञान लिया गया है। ग्राम डेमा के पीडीएस विक्रेता मणिराज यादव अनुज्ञप्ति सं. 39/2016 एवं बुमुआर के पीडिएस विक्रेता गणेश मांझी 24/16  के खिलाफ लगातार मिली शिकायत के बाद  मामले की जांच करने पहुँचे उपभोक्ता संरक्षण केंद्र के सदस्यों ने  ग्राम पथरा व बुमुआर के कई उपभोक्ताओं से मिले और मामले का  जॉच किया।
इस मौके पर उपस्थित उपभोक्ता संरक्षण शाखा प्रभारी राहुल कुमार भारती ने बताया कि मोहनपुर प्रखंड के कुछ पीडीएस विक्रेताओं के द्वारा उपभोक्ताओं के अधिकार का हनन किया जा रहा है। प्रत्येक परिवार 5 किलो राशन नही दिया जा रहा है और कीमत भी अधिक वसूल जा रहा है ।किरोसिन तेल का भी कीमत कही 40 तो कही 45 रु वसूला जा रहा है।उन्हे  मशीन से निकला हुआ रसीद भी किसी लाभुक को नही दिया जा रहा है ताकि लाभुक अपना आवंटन देख सके । उपभोक्ताओं द्वारा मिली जानकारी के अनुसार विक्रेता निर्धारित  वजन से कम और निर्धारित कीमत से अधिक कीमत वसूल रहे है।