भोलापुर मे श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह

भोलापुर मे श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह

      25 दिसम्बर से 02 जनवरी 2023 तक।

कथावाचक पंडित दीपक शर्मा उदयपुर खैरागढ़ होंगें

 छुरिया :- (फोटो ) ग्राम भोलापुर में  जय मां अंबे पंचदर्शन मंदिर समिति एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से दिनांक 25 दिसंबर 2022 से 2 जनवरी 2023 तक श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन रखा गया है ।
जिसके कथा वाचक प.पूज्य पं. श्री दीपक शर्मा (उदयपुर) खैरागढ़ के श्रीमुख से भागवत कथा सुनने का अवसर प्राप्त होगा ।

कार्यक्रम विवरण इस प्रकार है :- 
*****************************
(01) - 25.12.2022, रविवार, भागवत स्थापना ज्ञान भक्ति, वैराग्य, गौकर्ण कथा ।

(02) - 26.12.2022, सोमवार, सुकदेव, व्यासनारायण, नारद जन्म, परीक्षित, श्राद्ध, महाभारत 27.12.2022, मंगलवार, सृष्टि वर्णन, कपिलमुनि अवतार, ध्रुवचरित्र, जड़ भरत कथा ।

(03) - 27.12.2022 मंगलवार , सृष्टि वर्णन, कपिलमुनि अवतार ,ध्रुव चरित्र ,जड़ भरत कथा ।

(04) -  28.12.2022, बुधवार, भक्त प्रहलाद कथा, गजग्राह युद्ध, समुद्र मंथन, वामन अवतार कथा ।

(05) - 29.12.2022, गुरुवार राजा हरिशचन्द्र, राम अवतार, भरत मिलाप, कंस जन्म, कृष्ण जन्म कथा ।

 (06) - 30.12.2022 शुक्रवार श्री कृष्ण बाल उत्सव, गोवर्धन पूजा, रामलीला, कालिया मर्दन  कथा ।

(07 ) 31.12.2022 शनिवार रूखमणी विवाह, सुदामा चरित्र कथा ।

(08) 01.01.2023 रविवार श्री कृष्ण गोलोक गमन, राजा परीक्षित मोक्ष, शोभा यात्रा ।

(09 ) 02.01.2023, सोमवार गीता सार, तुलसी वर्षा, हवन, पूर्णाहूति, प्रसादी वितरण किया जायेगा।
----------------------
        कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष शिशुपाल साहू, उपाध्यक्ष मनबोध चतुर्वेदी ,सचिव रूखमप्रसाद पांडेय, कोषाध्यक्ष पोखनदास साहू ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है कार्यक्रम में धर्म प्रेमी धर्म अनुरागी बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील की है ।
          कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के संरक्षकगण- पुरूषोत्म दुबे, दयाराम सिन्हा, कुंजूराम साहू, गिरधारी साहू, गुहाराम साहू, हुमन ठाकुर, दुकालूराम साहू, मोहित सिन्हा, टीकम पाण्डेय, सदस्यगण - जागृत दास साहू, लालाराम साहू, परमानंद साहू, गोपी देवांगन,गजेंद्र साहू, भुनेश्वर साहू, भीषम साहू, ललितकुमार साहू, इंदुराम साहू, रमेश कुमार साहू, नरेंद्र कुमार साहू, खिलावन नेताम आदि जुटे हुए हैं।