डोंगगढ़ अनुविभाग में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला के अंतिम दिन समापन

डोंगगढ़ अनुविभाग में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला के अंतिम दिन समापन* 

लोकेशन   :--डोंगरगढ़
रिपोर्ट       :--टेमन बोरकर 
मो     :-       8349022160

 *एंकर*   :-- डोंगरगढ़ जिले के कप्तान पुलिस अधिक्षक़ राजनांदगाव प्रफुल्ल ठाकुर के मार्गदर्शन में आम जनता को पुलिस से जोड़ने के साथ हीं पुलिस के सहयोगी बनने और आमजनता के सामंजस्य बिठाने के अलावा पुलिस के प्रति सोच बदलने के उद्देश्य से कबड्डी प्रतियोगिता कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत डोंगरगढ़ अनुविभाग में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला के अंतिम दिन समापन कार्यक्रम मे कबड्डी प्रतियोगिता पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम रेल्वे पुटबाल ग्राउंड में रखा गया, इस कबड्डी प्रतियोगिता में डोंगरगढ़ अनुविभाग में कुल 26 टीमों में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया l जिसमे प्रथम स्थान डोंगरगढ़ फाइटर को 7000 /- रूपये व शील्ड से पुरुस्कृत किया गया,द्वितीय स्थान डोंगरगढ़ यूथ को 5000/-रूपये व शील्ड से पुरुस्कृत किया गया l तीसरा स्थान झीनझारी को 3000/-रूपये व शील्ड से पुरुस्कृत किया गया l चौथा स्थान जटकन्हार को 1100/-रूपये व शील्ड से पुरुस्कृत l कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत कबड्डी खेलने आये हुये खिलाडियो द्वारा पुलिस कप्तान प्रफुल्ल ठाकुर के हाथो पुरुस्कार पाकर झूम उठे l इस दौरान एसडीओ पी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल, थाना प्रभारी डोंगरगढ़ सुरेन्द्र स्वर्णकार एवं थाना स्टॉफ व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे l