बिहार कर्मचारी चयन आयोग बिहार पटना द्वारा आयोजित

आज दिनांक 21 दिसंबर 2022 को बिहार कर्मचारी चयन आयोग बिहार पटना द्वारा आयोजित तृतीय स्नातक संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2022 के कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के उद्देश्य से गया DM डॉ0 त्यागराजन एसएम एवं गया एसएसपी हरप्रीत कौर की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में परीक्षा में प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी  के साथ ब्रीफिंग की गई ।13 परीक्षा केंद्र बनाये गए है ,यह परीक्षा तीन चरण में लिए जाएंगे।ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए DM ने निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्र के आसपास जितने भी साइबर कैफे, कोचिंग सेंटर, फोटो कॉपी की दुकान आदि परीक्षा  के समय बंद  करना सुनिश्चित करें खास कर कोचिंग सेंटर बंद रखने के लिए कोचिंग संचालको को निर्देशित करें।साथ ही उन्होंने सभी दंडाधिकारी, केंद्र अधीक्षक, वीक्षक,केंद्र प्रेक्षक, महिला पदाधिकारी को निर्देश दिया कि  परीक्षा केंद्र पर मोबाईल, ब्लूटूथ, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट इत्यादि ले जाने पर रोक लगाए।साथ ही परीक्षा अवधि में 200 मीटर की अंदर धारा 144 लागू होंगे।