शहीद वीरनारायण सिंह ने जलाई थी क्रांति की मशाल – विधायक छन्‍नी साहू

शहीद वीरनारायण सिंह ने जलाई थी क्रांति की मशाल – विधायक छन्‍नी साहू

0 ग्राम पथर्री में मनाया गया शहादत दिवस

राजनांदगांव। 

खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पथर्री में समस्त ध्रुव गोड़ समाज परीक्षेत्र पतोरा के तत्वाधान में वीर नारायण सिंह शहादत दिवस समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रुप में शामिल खुज्जी विधायक श्रीमद् छन्नी चंदू साहू ने कहा कि, प्रकृति उपासक आदिवासी समाज ने अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ाई में भी अपना लोह मनवाया और कई शहादत दी। शहीद वीरनारायण सिंह ही वे बलिदानी थे जिन्‍होंने इस क्रांति की मशाल जलाई थी। 

कार्यक्रम के दौरान विधायक श्रीमती छन्‍नी साहू ने अन्‍य अतिथियों के साथ शहीद वीरनारायण सिंह की प्रतिमा के सामने श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्‍होंने कहा कि, इस समुदाय के लिए बड़ा सौभाग्‍य है कि उन्‍हें विरासत में ऐसी शख्‍सियतों की ऐतिहासिक गाथाएं मिली हैं जो उन्‍हें किसी भी चुनौती से लड़ने के लिए प्रेरणा देने के लिए काफी है। 

कार्यक्रम में विधायक श्रीमती साहू के साथ जनपद सदस्य देहारू मालेकर, सरपंच अंजलि धावडे, प्रताप धावड़े, परमेश्वरी नेताम, भारत वट्टी, नरेंद्र निर्मलकर, राजकुमार बोरकर, दिलीप नेताम, यादराम नेताम, भारत नेताम, रेवती ठाकुर, जगेसर मंडावी, गोवर्धन मरकाम, सुभाष नेताम, कौशल वर्मा, जितेंद्र नेताम रतन लाल देवांगन, गुहाराम वर्मा, लक्ष्मण पडोती, गोविंद कौशिक, तुलसा मरकाम, पूर्णिमा वर्मा, कमला नेताम, चित्रलेखा ,अनसूया बाई,सरोज मंडावी सहित अन्‍य सामाजिक जन मौजूद रहे। 
-------