गया DM ने वर्षों से बंद पड़े सरकारी जेल प्रेस जो लगभग 6 से 7 एकड़ में जमीन फैला है और वहा पड़े दुर्लभ मशीनों का जायजा लिया।

आज 24 दिसंबर को गया  DM ने वर्षों से बंद पड़े सरकारी जेल प्रेस जो लगभग 6 से 7 एकड़ में जमीन फैला है और वहा पड़े दुर्लभ मशीनों का जायजा लिया।सन  1914 में ढाका से अभिबाजीत बंगाल में अंग्रेज सरकार के द्वारा जेल प्रेस की स्थापना की गई थी जिसमे सभी तरह के सरकारी प्रपत्रों  का छपाई किया जाता था लेकिन अंग्रेज के शासनकाल के बाद उपकरणों का आधुनिकीकरण नही हो सका जो लगभग 150 साल पुराने है उसे फिर से  रंगा जा रहा है ।विरासत की चीजों को सुरक्षित रखने के लिए म्यूजियम बनाने की आवश्यकता है जिसके लिए सरकार को प्रस्ताव भेजी जा रही है। इस सब मशीनों को देखकर जिला पदाधिकारी बहुत खुशी जाहिर किये, उन्होंने कहा कि इतने दुर्लभ मशीनों को आगे के पीढ़ियो को दिखाने के लिए संरक्षित रखना  बहुत आवश्यक है।निरीक्षण के वक्त अपर समाहर्त्ता श्री मनोज कुमार भी मौजूद थे।