जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की इस साल की अंतिम एवम चौथी बैठक

आज 26 दिसंबर को जिला पदाधिकारी गया कि अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अंतर्गत गठित  जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की इस साल की अंतिम  एवम चौथी बैठक जिला  पदाधिकारी के सभाकक्ष में आयोजित की गई।इस बैठक के तहत पीड़ितों को अत्याचार राहत अनुदान के 175 मामले एवं   पेंसन के 53 मामले में स्वीकृति प्राप्त करने को लेकर की गई।बैठक में सभी मामले में स्वीकृति प्राप्त की गई।इस अधिनियम के अंतर्गत हत्या के मामले में आश्रित परिवारों को अलग अलग कुल 2 मामले में 412500 रुपये प्रति मामले में मुआवजा दिया गया शेष राशि मारपीट एवं गाली गलौज के मामले में प्रदान करने की स्वीकृति दी है।बैठक में समिति के सदस्यों ने DM था पुलिस पदाधिकारी से अनुरोध किया कि एस0सी0/एस0टी0 के मामले में दर्ज कांड के एवज में गिरफ्तारी तेजी से करवाया जाय।जिला पदाधिकारी ने तमाम पदाधिकारियों को निर्देश दिया  की अत्याचार अधिनियम के तहत जो भी मामले हत्या, बलात्कार इत्यादि में तुरंत जिला कल्याण पदाधिकारी को सूचित करें ताकि सम्बंधित पीड़ित व्यक्ति को तुरंत सहायता दिया जा सके। इस बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, सिविल सर्जन, जिला कल्याण पदाधिकारी, विशेष लोक अभियोजक एवं अत्याचार निवारण समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।