जिला पदाधिकारी ने बौद्ध महोत्सव 2023 की तैयारी को लेकर समाहरणालय सभा कक्ष में बैठक की।

आज 26 दिसंबर 2022 को जिला पदाधिकारी ने बौद्ध महोत्सव 2023 की तैयारी को लेकर समाहरणालय सभा कक्ष में बैठक की।उन्होने बताया कि इस बार बौद्ध महोत्सव27 जनवरी से प्रारंभ हो कर 29 जनवरी तक चलेगा।इस महोत्सव के सफल आयोजन हेतु 16 कार्यसमिति, कोषांग म गठन करते हुए वरीय नोडल पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी तथा  सदस्यों को नामित करते हुए सभी आवश्यक तैयारियां करवाने का निर्देश दिये हैं।सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु कलाकारों का चयन कोषांग का दायित्व है कि अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय तथा बिहार के ख्याति प्राप्त कलाकारों का चयन एवं आमंत्रण पत्र भेजना शामिल है।जिला पदाधिकारी ने कोषांग के तमाम पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने कोषांग के सदस्यों के साथ बैठक कर बौद्ध महोत्सव 2023 के अवसर पर आवंटित कार्यो का वर्क प्लान तैयार कर कार्य करना सुनिश्चित करें।
बैठक में नगर आयुक्त गया नगर निगम सचिव बीटीएमसी,सहायक समाहर्ता लोक शिकायत सहित सभी कोषांग के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।