दो दिवसीय रामायण प्रतियोगिता के समापन में पहुंचे-जगजीत सिंह भाटिया

दो दिवसीय रामायण प्रतियोगिता के समापन में पहुंचे-जगजीत सिंह भाटिया 

 *जिला -संवाददाता टेमन बोरकर* 

राजनांदगाव:  खुज्जी विधानसभा के दाऊटोला में रामायण प्रतियोगिता के समापन के अतिथि जगजीत सिंह भाटिया पूर्व प्रदेश मंत्री भाजयुमो, अरुण यादव जिला पंचायत सदस्य, गुलाब गोस्वामी अध्यक्ष भाजपा मंडल अंबागढ़ चौकी , रामाधार हिरवानी जनपद सदस्य कार्यक्रम में जगजीत सिंह भाटिया ने कहा, हमें अपने जीवन में श्री रामायण जी को आत्मसात करना चाहिए। इससे हमारे जीवन में आने वाली कठिनाई से संघर्ष में संबल मिलता है। राम नाम की महिमा अपरंपार है जिस प्रकार बुद्धिमान और बलवान होने के बाद भी रावण को उसके अहंकार ने ले डूबा। श्री राम जी ने सदाचार का मार्ग चुना। उसी तरह हमें भी सत्य और  सदाचार के मार्ग पर चलना चाहिए। कुसंगति से बचकर सत्संग के मार्ग पर चलना चाहिए। और अपने जीवन में अहंकार नहीं करना चाहिए। सत्य परेशान हो सकता है,लेकिन पराजित नहीं हो सकता,कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री अरुण यादव जी ने कहा कि श्री राम चरित्र मानस में सकारात्मक जीवन जीने की कला छुपी हुई है। किस तरह का व्यवहार हमें अपने जीवन में अपनाना है और संबंधों को किस प्रकार जीना है। इस संसार में हम जो कुछ भी कमाते हैं, यही रह जाते हैं। हमारे जीने के बाद सदाचार अच्छा कर्म ही रह जाते है। इस प्रकार अच्छे व्यवहार एवं सदाचार के मार्ग पर चलना चाहिए। कार्यक्रम में गुलाब गोस्वामी ने कहा, धार्मिक आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए। आप लोग श्री रामायण जी के साथ भव्य भोजन भंडारा का आयोजन किया। हम सभी को बुलाया मान दिया सम्मान दिया, उसके लिए इस आयोजन समिति को एवं समस्त ग्राम वासियों का आभार। उक्त कार्यक्रम में किशोर यादव, नरेश सिन्हा,रेवाराम,* *श्यामसाय,धनराज, टोमन, लोमस,निरंजन,कमल किशोर, सुरजा श्याम सरपंच,अनूप साहू,लल्लू वर्मा,चंद्रिका प्रसाद, युवा संस्कार मानस मंच के सदस्य एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।*