*कबड्डी का खेल ग्रामीण स्तर पर सबसे लोकप्रिय खेल है: किरण रविन्द्र वैष्णव*
*संवाददाता --टेमन बोरकर*
राजनांदगाव: राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता ग्राम मुंजालकला में आयोजित किया गया जिसके समापन अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरिया के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती भेषबाई साहू जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा राजनांदगांव, विशेष अतिथि श्रीमती संध्या महेश देवी सभापति जनपद पंचायत छुरिया, सावित्री साहू सरपंच मुंजालकला, धर्मीन बाई विश्वकर्मा पंच, हेमलता साहू, रोहिणी यादव पंच, की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। महिला स्वं सहायता समुह एवं यारो क्बल मुंजालकला के बालिका एवं युवाओं के के संयुक्त तत्वाधान में ग्रामवासियों के सहयोग से खेल एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया। उपस्थित जनसमुदाय एवं खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि किरण वैष्णव ने कहा कि, खेल की दिशा में हमारा देश बहूत उंचाईयों पर पंहुच चूकी है, चाहे क्रिकेट हो, कबड्डी हो या एथलिटिक हो, ग्रामीण क्षेत्र के युवा वर्ग बढ़चढ़ हिस्सा ले रहे है, जिससे इस प्रकार के आयोजन कराने से ग्रामीण स्तर की प्रतिभा निखर कर सामने आती है, और एक दिन वहीं खिलाड़ी आगे चलकर एक महान खिलाड़ी के रूप में राज्य एवं देश का नेतृत्व करती है, सभी खिलाड़ियों से निवेदन करती हूॅ कि, खेल भावना से ओतप्रोत होकर अनुशासन के साथ खेल खेलें। कार्यक्रम को भेष बाई साहू ने भी उपस्थित खिलाड़ी बंधू एवं महिला समूहो को संबोधित किया। जनपद सदस्य संध्या महेश देवी ने भी अपने विचार रखें। इस अवसर पर कार्यक्रम में महेश चंद्रवंशी पूर्व सरपंच पठानढोड़गी, दयालु राम साहू सेवानिवृत्त शिक्षक, अध्यक्ष छबिल दास साहू, पन्नालाल साहू, सचिव कुंदन लाल साहू,सरंक्षक देवनारायण साहू, उमेश कुमार यादव, ग्राम पटेल अंजोरी राम साहू, मदन लाल देवांगन, बी.आर. चंद्रवंशी, भूषण लाल देवांगन, सहित खिलाड़ी बंधु एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थें।