बोधगया के सांस्कृतिक केंद्र के सभागार में बोधगया के विभिन्न होटल संचालकों के साथ बैठक करते हुए

आज 27 दिसंबर को बोधगया के सांस्कृतिक केंद्र के सभागार में बोधगया के विभिन्न होटल संचालकों के साथ बैठक करते हुए गया के जिला पदाधिकारी डॉ0 त्यागराजन ने निर्देश दिए कि होटल में देश विदेश से आनेवाले टूरिस्ट को ध्यान में रखते हुए कोरोना से बचाव हेतु पूरी प्रिकॉशन का पालन कराए।उन्होंने सभी होटल के कमरों, बरामदों,एवं होटेल के पब्लिक प्लेस को लगातार सेनेटाइज करवाने को कहा एवं  अपने स्तर से एडवाइजरी भी जारी करे ताकि होटल में आने वाले टूरिस्ट उसे पालन कर सके।उन्होंने ये भी बताया कि अपने होटल का कम से कम 10 कमरा को सेपरेट रखे यदि कोई कोरोना का मामला आता है तो उन्हें वहाँ आइसोलेट किया जा सके।उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बोधगया को निर्देश दिया कि अभी टुरिस्ट सीज़न है काफी संख्या में विदेशी पर्यटक बोधगया आ रहे हैं इसे देखते हुए सभी भिड़ भाड़ वाली जगहों पर सेनेटाइज करवाएं।DM  ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष एवं अनुमंडलाधिकारी को निर्देश दिया कि पूरे जिले में अपने स्तर से मास्क  चेकिंग अभियान चलावे ।जिला पदाधिकारी ने आज से रोको ठोको अभियान चलाते हुए मास्क प्रयोग पर जोर दिया।उन्होंने चिकित्सक को निर्देश दिया कि लगातार सैम्पल जाँच करते रहे।
निरीक्षण के क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर, अनुमंडलाधिकारी सदर श्री इंद्रवीर कुमार ,सिविल सर्जन, डीपीएम स्वास्थ्य, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।