गया जिला में बढ़ती हुई ठंढ को देखते हुए गया केDM के निर्देशानुसार बिहार सरकार द्वारा वस्त्र वितरण योजना अंतर्गत जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग गया द्वारा जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारीके द्वारा

आज दिनांक 29 /12 22 को गया जिला में बढ़ती हुई ठंढ को देखते हुए गया केDM के निर्देशानुसार बिहार सरकार द्वारा वस्त्र वितरण योजना अंतर्गत जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग गया द्वारा जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारीके द्वारा प्रमुख चौराहों पर रह रहे असहाय लोगो के बीच जाकर कम्बल बाँटने का निर्देश दिया है।सरकार के द्वारा ठंढ एवं शीतलहर से बचने के लिए एडवाइजरी जारी किया गया है जिसे आम जनता को DM ने अपील किया है कि इसे पूरी तरह पालन करें।उन्होंने खास कर बृद्ध एवं बच्चों को अनावश्यक घर से बाहर निकलने से मना किये हैं और मौसम की जानकारी टेलीविजन, समाचार पत्रों आदि से लेते रहने की बात कही है।अपने कमरों को जहाँ तक संभव हो गर्म रखे।अपना भी ख्याल रखे गर्म कपड़े से  अपने आप को अच्छे से ढक कर रहे।सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा गया जिला के श्री देवेश शर्मा द्वारा भी शहरी क्षेत्र के प्रमुख स्थलों जैसे विष्णुपद, रेलवेस्टेशन, सरकारी बस डिपो आदि जगहों पर 95 से अधिक वृद्ध,असहाय गरीब परिवार के बीच कम्बल वितरण कर राहत पहुचाई गई।शेरघाटी, टेकरी,एवं नीमचक बथानी के अनुमंडलाधिकारी द्वारा भी अपने क्षेत्र में कम्बल वितरण किया गया है।इसके साथ चौक चौराहे पर अलाव की भी व्यवस्था की गई है।