मतगणना में एक घण्टे के अंतराल में मात्र 10 वार्ड के सदस्य ही होंगे शामिल*

*मतगणना में एक घण्टे के अंतराल में मात्र 10 वार्ड के सदस्य ही होंगे शामिल*

*सम्भावित भीड़ के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जारी किए निर्देश, मेयर-डिप्टी मेयर के एजेंट  प्रारम्भ से काउंटिंग में रहेंगे*

 गया, 29 दिसंबर 2022,
गया कॉलेज मतगणना स्थल पर शुक्रवार हो होने वाले नगर निकाय  चुनाव का मतगणना में एक घण्टे के अंतराल में मात्र 10 वार्ड के एजेंट ही शामिल हो सकेंगे। मतगणना के दौरान होने वाली सम्भावित भीड़ के मद्देनजर जिला पदाधिकारी गया डॉ त्यागराजन एसएम में यह निर्देश जारी किए हैं। बताया गया कि एक-एक घण्टे के अंतराल में 10-10वार्ड के एजेंट को काउंटिंग में जाने की अनुमति रहेगी। सुबह 8 से 9 बजे के बीच एक से दस वार्ड के ही एजेंट को काउंटिंग में जाने की अनुमति होगी। इसके बाद दूसरे घण्टे में 11 से 20  वार्ड को अनुमति रहेगी। इसी आगे के क्रम से ही  एजेंट को काउंटिंग में जाने दिया जाएगा। 
             मेयर व डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार के एजेंट को सुबह आठ बजे से ही  काउंटिंग में जाने की अनुमति है।