छात्रों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल फागू चौहान का किया पुतला दहन ।

            सत्र नियमित करने और विश्वविद्यालय में स्थाई पदाधिकारियों की नियुक्ति को लेकर इंकलाबी छात्रों ने निकाला आक्रोश मार्च ।

लंबित परीक्षाएं और परीक्षाफल का जल्द  नही हुआ प्रकाशन तो और तेज होगा आंदोलन l

छात्रों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल फागू चौहान का किया पुतला दहन ।
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार।
मगध विश्वविद्यालय के छात्रों ने शैक्षणिक सत्र में सुधार हेतु इंकलाबी छात्र के बैनर तले गया के गया कॉलेज खेल परिसर से गया कॉलेज, वीसी आवास, गांधी मैदान ,सिविल लाइन , जीबी रोड होते हुए टावर चौक तक आक्रोश मार्च निकाला । छात्रों का कहना हैं कि सत्र बिलंब होने से हम छात्रों का राज्य सरकार और केंद्र सरकार की कई वैकेंसी  हाथ से निकल गई है। और आने वाले भी सरकारी क्षेत्रों में वैकेंसी छूटने का डर सता रहा है डिग्री के अभाव में हम छात्र किसी निजी क्षेत्र में भी अपना जॉब सुनिश्चित नहीं कर पा रहे हैं । आक्रोश मार्च में उपस्थित छात्राओं ने बताया कि हम लड़कियों को एक निश्चित समय ही पढ़ाई के लिए मिलता है इसके बाद परिवार वाले शादी का भी प्रेशर देने लगते है  ऐसे में विश्वविद्यालय का सत्र विलंब होना हम लोगों के जीवन के लिए अभिशाप साबित हो रहे हैं। इंकलाबी छात्र के संयोजक दीपक कुमार दांगी ने बताया कि हम छात्र लगातार महीनो महीनों तक आंदोलन कर रहे है लेकिन अभी तक न तो विश्वविद्यालय प्रशासन के कानो पर असर पड़ा है ना हि महामहिम राज्यपाल महोदय के द्वारा अभी तक कोई ठोस कदम उठाया गया है l श्री दांगी ने राज सरकार और राजभवन मांग करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र को अविलंब सुधार किया जाए और विश्वविद्यालय में सभी पदाधिकारियों के स्थाई नियुक्ति की जाए । मालूम हो कि विश्वविद्यालय मे अभी लगभग 2 वर्षों से कोई भी अस्थाई पदाधिकारी नहीं है । प्रदर्शन में उपस्थित छात्रों ने कहा कि विगत 27 दिसंबर को हम छात्रों का प्रदर्शन के बाद आनन-फानन में विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस प्रेस विज्ञप्ति जारी की जिसमें 1 माह का समय देते हुए कहा गया कि इसके भीतर आप का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया जाएगा लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कई बार इस तरह के लुभावने वादे की गए की गई है हमें इनके वादे पर थोड़ा भी भरोसा नहीं है जब तक हम छात्रों को अपना रिजल्ट और परीक्षा नहीं ले ली जाती है तब तक हम अपना आंदोलन चरणबद्ध तरीके से जारी रखेंगे । इंकलाबी छात्र के संयोजक दीपक कुमार दांगी ने कहा कि 15 जनवरी तक अगर विश्वविद्यालय स्नातक प्रथम (2018-20) खंड और द्वितीय खंड(2019- 22)का रिजल्ट प्रकाशित नहीं करती है तो हम सभी छात्र गया बंद करेंगे। आक्रोश मार्च टावर चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई, बारी-बारी से सभी छात्रों ने अपनी अपनी बात रखें और आंदोलन को धारदार करने का संकल्प लिया । सभा के बाद छात्रों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजपाल फागू चौहान का पुतला दहन कर अपना आक्रोश जताया। आक्रोश मार्च में इंकलाबी छात्र के संरक्षक कमलेश यादव, विकास रंजन ,सामाजिक कार्यकर्ता प्रीति नंदनी ,छात्र नेता मुकेश यादव ,संतोष कुमार, रंजीत राज,मंटू कुमार ,छात्र नेता सोनू कुशवाहा, टिंकू कुशवाहा ,रवि रंजन निलय, संतोष ठाकुर ,सुमन कुमारी एवं सैकड़ों छात्र मौजूद रहे ।