*बाराचट्टी प्रखंड के जैगीर पंचायत अंतर्गत अंजनिया टाड टोले में संचालित सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का जायजा ज़िला पदाधिकारी द्वारा लिया गया*
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार
*छूटे हुए टोले/ बसावट में वाटर टावर के माध्यम से अर्थात मिनी नल जल योजना से हर घर मे जल्द करे पानी की व्यवास्था : जिला पदाधिकारी*
गया, 03 जनवरी 2023, जिला पदाधिकारी गया त्यागराजन एसएम ने आज बाराचट्टी प्रखंड के जयगीर पंचायत के अनुसूचित जाति बहुलय बस्ती अंजनीयाटाड व टेरवाडा पहुंचकर सरकार की संचालित नलजल, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण किया। गांव मे गोविंद प्रजापत के द्वारा पन्द्रह एकड भूमी मे लगे लेमनग्रास की खेती को देखा और इससे हो रहे लाभ के बारे मे किसान से जानकारी लिए।
लेमन ग्रास की खेती को देखकर जिला पदाधिकारी ने काफी खुशी जाहिर की उन्होंने स्थानीय लोगों से जानकारी लेने पर बताया कि इस टोले में 80 से 85 घर हैं। तथा 15 एकड़ में लेमन ग्रास की खेती की गई है। लेमन ग्रास की खेती को स्थानीय लोग बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी दे रहे हैं। किसानों ने जिला पदाधिकारी को बताया कि लेमन ग्रास की खेती से अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी अच्छी डिमांड है और इसे पीरों करके जो तेल निकलता है उसकी काफी अच्छे राशि प्राप्त होते हैं।
ज़िला पदाधिकारी ने महात्मा गांधी रोजगार गारंटी मनरेगा योजना से अमृत सरोवर के हो रहे निर्माणाधीन कार्य को देखा जहां काफी पानी भरा हुआ था। उक्त तालाब के बारे में जानकारी लेने पर बताया गया कि यह लगभग 1.59 एकड़ में तलाब निर्माणाधीन है इस तालाब में प्रमुखता पहाड़ का पानी ही संग्रहित होता है जिससे आसपास के क्षेत्र में सिंचाई होती है।
जिला पदाधिकारी ने अंजनीयाटाड के आलावे टेरवाआडा टोला भी पहुंचे जहा काफी संख्या मे मौजूद ग्रामीणो ने पेयजल की समस्या बताया गांव के लोगो ने बताया की। हमलोगो के यहां एक चापाकल है जिससे पानी पीते है। शाम को पानी भरते है उसे रात मे उपयोग करते है। डीएम ने मौके पर मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार को निर्देश दिए कि दोनो टोला पर मिनी नलजल योजना से यहां काम प्रारंभ कर हर घर को पेयजल मुहैया कराना सुनिश्चित करे। उन्होंने प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 2 दिनों के अंदर प्राक्कलन तैयार करें तथा तेजी से पानी चालू कराने में कार्य करें स्थानीय लोगों ने बताया कि इस एरिया में 85 बसावट का घर है। जिला पदाधिकारी ने जल मीनार लगाकर पानी सप्लाई कराने का निर्देश दिए।
*मछली पालन के लिए मिलेगा सहयोग*
लेमनग्रास की खेती कर रहे किसान गोविंद प्रजापत को मत्स्य विभाग से मछली पालन करने के लिए हर संभव सहयोग करने का निर्देश ज़िला पदाधिकारी ने जिला मत्स्य पदाधिकारी को दिए है। किसान गोविंद प्रजापत अपने निजी खेत मे जल संचयन करने के साथ-साथ स्वारोजगार के लिए लेमनग्रास की खेती करने के अलावे मछली पालन करेगे। जिला मत्स्य पदाधिकारी मौके मौजूद थे।
अंजनीयाटाड बस्ती मे सामुदायिक भवन के निकट तथा टेरवाडा गांव के नाली मे गंदगी देखकर अनुमंडल पदाधिकारी अनील कुमार रमण नाराजगी जाहिर किये। उन्होंने मुखिया व प्रखंड पंचायतीराज राज पदाधिकारी नरेश कुमारन को सफ़ई कराने का निर्देश दिए तथा ग्रामीण को इसके प्रति जागरूक कराने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा स्थानीय मुखिया को निर्देश दिया कि समुदायिक भवन को साफ सुथरा रखें लोगों को भी साफ सुथरा रखने के लिए जागरूक करें।