मशरुम ला रही है महिला किसानों के चेहरे पर मुस्कान

 

   *मशरुम ला रही है महिला किसानों के चेहरे पर मुस्कान*

          गया, 09 जनवरी 2023,.    

रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार।

 One District One Product (एक जिला एक उत्पाद) के तहत गया जिले के लिये मषरुम का उत्पादन किया गया है। इसके तहत गया जिले के प्रत्येक प्रखंड में एक मषरुम ग्राम की स्थापना की गयी है। इन मषरुम ग्रामों की महिलाएँ मषरुम उत्पादन कर एक अच्छी आय प्राप्त कर रही है। इसी क्रम में बाँके बाजार स्थित बाँके बाजार महिला विकास प्रोडयुसर कम्पनी लिमिटेड के द्वारा 100 महिला किसानों को दलहन बीज उत्पादन, किचेन गार्डेन आदि के साथ- साथ मषरुम उत्पादन हेतु प्रोत्साहित किया गया है। इस FPO से जुड़ी महिलाये बड़े पैमाने पर मषरुप उत्पादन के इसका विपणन भी अपने FPO के माध्यम से कर रही है। इससे उन्हें बहुत अच्छी आय प्राप्त हो रही है। 

इस प्रखंड के पननिया ग्राम की दौलती देवी, अनिता कुमारी, नीतु कुमारी, नीलम कुमारी एवं उमा शर्मा आदि महिलाएँ आज मषरुम से अच्छी आय प्राप्त कर रही है। इन किसानों को HDFC बैंक से भी अच्छी सहायता दी जा रही है तथा आत्मा के माध्यम से भी प्रषिक्षण एवं उद्यान से अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है। मषरुम इन महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान बिखेर रहा है।