ग्राम पंचायत खैराई मैं बेरोजगार रोजगार के लिए दिन प्रतिदिन आशा लगाए बैठे हैं लेकिन पंचायत में कुछ काम लगे और हमारे घर में चूहे जले लेकिन पंचायत के कर्मचारी पंचायत में हो रहे विकास कार्य को मशीनों द्वारा करवा देते हैं और मजबूर आशा लगाए बैठे ही रहते हैं जिसमें सचिव द्वारा किये गऐ विकास कार्य में जिसको सरकार के पैसे को अपनी ज्यादात समझ कर अपनी मनमर्जी के मालिक होकर कार्य मशीनों से करवा देते हैं और मोटी रकम बचाकर के अपने घर बनाते हैं अपने परिवार को खुश रखते हैं और गरीब मजदूर काम नही मिलता हाल ही में किए गए विकास कार्य जोकि खेत तालाब बनाया जा रहा है उसको मजदूरों द्वारा बनवाना था और पंचायत के कर्मचारियों ने उसको मशीनों द्वारा बनवाकर मोटी रकम हाथ ली है उसी खेत तालाब की मिट्टी से रोजगार सहायक ने अपनी घर के लिए ट्रैक्टरों द्वारा मिट्टी डलवा कर कच्ची सड़क बनाकर तैयार कर दी है सूत्रों ने बताया है कि 3 दिन से मशीन द्वारा कार्य किया जा रहा है अभी तक कोई अधिकारी चेक करने के लिए नहीं आया
पत्रकार राजेश कुमार खरे
संभाग ब्यूरो चीफ