साथिया के प्रयास से बेटी को मिला आयुष्मान योजना का लाभ, 40000 की दवाई हुई मुफ्त में

साथिया के प्रयास से बेटी को मिला आयुष्मान योजना का लाभ, 40000 की दवाई हुई मुफ्त में 

मानपुर ब्लॉक के ग्राम दमोय में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के साथिया अंजली द्विवेदी के द्वारा लगातार किशोरी बालिकाओ के साथ बैठक कर उनके स्वास्थ्य के प्रति उनको जानकारी प्रदान कर रही है उनके द्वारा ब्रिगेड के सदस्यों के साथ परिचर्चा के दौरान पता चला कि ग्राम दमोय की अंजली कोल पिता चमरू कोल माता तेरसिया बाई उम्र 16 वर्ष की तबियत खराब थी घर की आर्थिक स्थिति सही नही होने के कारण इलाज नही करवा पा रहे थे साथिया के द्वारा आयुष्मान कार्ड से इलाज करवाने की बात बताई गई एवं हितग्राही का आयुष्मान कार्ड बनवाया गया एवं उसको कटनी में उपचार हेतु भेजा गया जिसमे उसका 40000 का मुफ्त इलाज हुआ है अब वह स्वस्थ है 
जब साथिया से बात की गई तो साथिया ने बताया कि राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर कृष्ण कुमार चतुर्वेदी एवं रुपाली त्रिपाठी द्वारा सतह बैठक की जाती है उनके द्वारा हमे आयुष्मान कार्ड के बारे में बताया गया एवं उससे होने वाले मुफ्त इलाज के बारे में भी बताया गया जिस बात को लेकर मैं प्रयास की और किशोरी बालिका को मुफ्त में इलाज मिला।।