तापमान में भारी गिरावट को देखते हुए शहर के असहाय,जरूरतमंद लोगों के बीच जिला पदाधिकारी ने कम्बल एवं अलाव का व्यवस्था किया

आज दिनांक 10 जनवरी 2023 को लगातार तापमान में भारी गिरावट को देखते हुए शहर के असहाय,जरूरतमंद लोगों के बीच जिला पदाधिकारी ने कम्बल एवं अलाव का व्यवस्था किया।जिला पदाधिकारी स्वयं शहर के सार्वजनिक स्थानों, रैन बसेरों आदि की जानकारी उपस्थित अधिकारियों से ली और यह निर्देश दिया कि ठंढ से बचाव कार्य में किसी तरह की लापरवाही नही होनी चाहिए अन्यथा सख़्त कारवाई की जाएगी।इसके बाद सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को निर्देश दिया गया कि बोधगया महाबोधि मंदिर के समीप असहाय व्यक्तियों के बीच जाकर स्वयं  कम्बल का वितरण कीजिये।उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि रात में  घूम घूम कर जरूरत मंदो को ठंढ से बचाव की सामग्री का वितरण कीजिये।जिलाधिकारी ने पूरे शहरवासियों को ठंढ से सावधानी बरतने की अपील की है।इस अवसर पर नगर आयुक्त श्रीमती अभिलाषा शर्मा,सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा दिवेश शर्मा,उप नगर आयुक्त गया नगर निगम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।