जीबीएम कॉलेज में अंग्रेजी विभाग द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन*

*जीबीएम कॉलेज में अंग्रेजी विभाग द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन*
*-'द रोल अॉव यूथ्स इन द डेवेलपमेंट अॉव द नेशन' विषय पर छात्राओं ने लिखे सारगर्भित निबंध*
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार
गया। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज गया में राष्ट्रीय युवा दिवस के सुअवसर पर प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. जावैद अशरफ़ की अध्यक्षता में अंग्रेजी विभाग की ओर से 'द रोल अॉव यूथ्स इन द डेवेलपमेंट अॉव द नेशन' (राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भूमिका') विषय पर आशु निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की संयोजक सह समन्वयक अंग्रेजी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर्स डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी एवं डॉ. पूजा की देखरेख में विभिन्न विभागों के प्रतिभागियों ने ऊपरोक्त विषय पर विचारपूर्ण, तथ्यपरक तथा तर्काधारित अति सारगर्भित निबंध लिखे। निर्णायक मंडल के सदस्यों में संगीत विभागाध्यक्ष डॉ नूतन कुमारी, नैक समन्वयक डॉ शगुफ्ता अंसारी, डॉ नगमा शादाब तथा डॉ प्यारे माँझी ने विचारों की प्रस्तुति के आधार पर छात्राओं के लेखों का प्रथम ,द्वितीय तथा तृतीय स्थानों पर चयन किया। 

कार्यक्रम के दूसरे सत्र का शुभारंभ प्रधानाचार्य प्रो. अशरफ, बर्सर डॉ. सहदेव बाउरी एवं अन्य मंचासीन प्रोफेसर्स ने दीप प्रज्वलन करके तथा स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित करके किया।प्रधानाचार्य प्रो. जावैद अशरफ़ ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर चयनित छात्राओं को पुरस्कार प्रदान करते हुए सभी प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पम्मी कुमारी तथा पूनम कुमारी, द्वितीय स्थान पर नीलम कुमारी तथा तृतीय स्थान पर स्वाति कुमारी तथा शाही प्रिया रहीं। छात्रा साक्षी, काजल, आकांक्षा, अंकिता, श्वेता सिन्हा, खुशी, शिल्पा, अनीषा, कहकशाँ की कुशल प्रतिभागिता की सबने सराहना की। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी ने स्वामी विवेकानंद के सिद्धांतों का स्मरण कराती अपनी स्वरचित कविता से उदधृत पंक्तियों-"जीवन के सोने से पल, सोने में मत बर्बाद करो। तुम उठो, जगो, निज लक्ष्य प्राप्त कर, स्वप्नों को आजाद करो।। ..फैलाकर पंख उड़ो नभ में, विहगों सा निडर निनाद करो।.. दानवता का संहार करो, मानवता को आबाद करो" का पाठ कर छात्राओं को लक्ष्य निधार्रित कर आगे बढ़ते रहने की सीख दी। डॉ. रश्मि ने कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाये जाने के पीछे निहित उद्देश्यों पर भी प्रकाश डाला। 

तत्पश्चात मंचासीन डॉ नूतन कुमारी, डॉ. शगुफ्ता अंसारी, डॉ. सहदेव बाउरी एवं डॉ नगमा शादाब के साथ डॉ जया चौधरी, डॉ. अमृता घोष एवं डॉ प्यारे माँझी ने भी स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए छात्राओं को विनम्र तथा परिश्रमी बनकर आगे बढ़ते रहने का संदेश दिया। प्रधानाचार्य प्रो. अशरफ़ ने समस्त कॉलेज परिवार को राष्ट्रीय युवा दिवस की बधाई देते हुए छात्राओं से यह उम्मीदें जतायीं कि वे सर्वप्रथम अपने दृढ़ चरित्र निर्माण पर ध्यान देंगी तथा अपने जीवन लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु किये जाने वाले कर्मों के प्रति ईमानदार रहेंगी। उन्होंने छात्राओं के हितार्थ कॉलेज में प्रारंभ किये जाने वाले 'स्टूडेंट्स डेवलपमेंट प्रोग्राम' के बारे में सूचना दी। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. पूजा ने किया। कार्यक्रम में डॉ. अनामिका कुमारी, डॉ शिल्पी बनर्जी, अभिषेक कुमार, रौशन कुमार के साथ अन्य प्रतिभागी छात्राओं की उपस्थिति रही।