गया जिले में लेमनग्रास, मशरूम की खेती के बाद अब बेबीकॉर्न की खेती की जा रही है

गया जिले में  लेमनग्रास, मशरूम की खेती के बाद अब बेबीकॉर्न की खेती की जा रही है ।होटलों में इसकी मांग बहुत ज्यादा है।महिला किसान नए नए क्षेत्र में कदम बढ़ा रही है।जिला पदाधिकारी के पहल  पर अनेक महिला किसान मशरूम उत्पादन कर रही हैं।बेबीकार्न अब अगली फसल है इसे शिशु मक्का भी कहा जाता है ये मात्र दो महीने में तैयार हो जाता है ये फसल पूरे साल किया जा सकता है।बाँके बाजार में महिला विकास प्रोड्यूसर कंपनी के तहत अभी कुछ महिलाओं द्वारा बेबीकार्न की खेती शुरू की गई है।बेबीकॉर्न की खेती  से उन्हें अच्छी आय प्राप्त होगी।जिले में लोग बेबीकॉर्न का अब आसानी से स्वाद ले सकेंगे।