राष्ट्रीय युवा दिवस पर मलेरिया व डेंगू मुक्त गांव बनाने के लिए युवाओं ने ली सपथ

* राष्ट्रीय युवा दिवस पर  मलेरिया व डेंगू मुक्त गांव बनाने के लिए युवाओं ने ली सपथ*।

जिला शिवपुरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ अलका त्रिवेदी के निर्देशन में एंबेड परियोजना फैमिली हेल्थ इंडिया व जिला स्वस्थ समिति के संयुक तत्वाधान में दिनांक 12.01.2023 को ग्राम नयागांव ,पहाड़पुर ,गुड़र में स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई जिसमे ग्राम के सरपंच एवं सचिव द्वारा पुस्प अर्पण किए गए साथ ही युवाओं के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया एवं अपने अपने ग्राम को स्वच्छ एवं मलेरिया डेंगू मुक्त बनाने के लिए सपथ दिलाई गई । इस अबसर पर जिला समन्वयक फैमिली हेल्थ इंडिया एंबेड परियोजना दीपक जोहरी ने बताया कि आज १२ जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस / स्वामी विवेका नन्द जयन्ती के रूप में मनाया जाता है और इस वर्ष २०२३ में राष्ट्रीय युवा दिवस की थीम है विकसित " युवा - विकसित भारत " 
12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद का जन्म हुआ था. यह दिन देश के उन युवाओं को समर्पित किया जाता है, जो भारत के लिए एक स्वस्थ और बेहतर भविष्य को आकार देने की क्षमता रखते हैं. इसके साथ  युवाओं को मलेरिया डेंगू से बचाव हेतु विस्तार से जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में एंबेड टीम के सदस्यों का विशेष योगदान रहा                        रिपोर्टर दीपक गुप्ता पिछोर