*श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ मैं पहुंच रहे श्रद्धालु उमड़ा जनसैलाब*
*श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन हरज्ञान प्रजापति के द्वारा किया जा रहा है*
*विशाल भंडारे का आयोजन 28 जनवरी 2023 को किया जा रहा है*
शिवपुरी जिले में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन कथा व्यास जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री रत्नेश प्रपन्नाआचार्य जी महाराज अयोध्या धाम से शिवपुरी जिले की पावन भूमि पर श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है इस अवसर पर प्रवचन करते हुए उन्होंने कहा कि अगर जीवन में दुखों से छुटकारा पाना चाहते हो तो श्रीमद् भागवत ज्ञान के शब्द अपने जीवन में धारण करें जिससे दुख आपके आसपास भी नहीं आएगा उन्होंने कहा कि आज का मनुष्य सांसारिक मोह माया में फंसा हुआ है जब तक उसको ज्ञान नहीं हो जाता तब तक वह इस चक्कर से बाहर नहीं निकल पाएगा 84 चक्कर से निकलने का एक ही उपाय है कि मनुष्य को भक्ति मार्ग अपनाना पड़ेगा संतों ने सभी भक्तों को सत्संग में आने वा सप्ताह यज्ञ में सुनने शब्द अपने जीवन में लाने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें भजनों पर भगत नाचने को मजबूर हो गए इस अवसर पर श्रीमती प्रेम हरज्ञान प्रजापति, पंजू राम, दामोदर ,रामदयाल, रामस्वरूप ,श्यामलाल, जनवेद, नारायण ,चंदन, मुकेश ,सिल्लू, परसादी ,मंशो, अतर सिंह, दाता राम ,महेश घनश्याम, हल्के प्रजापति आदि भक्तगण मौजूद थे श्रीमद् भागवत कथा का हवन पूर्णाहुति और विशाल भंडारे का आयोजन 28 जनवरी 2023 को किया जा रहा है स्थान श्रीराम टॉकीज के पास फतेहपुर रोड शिवपुरी मध्य प्रदेश मैं श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है!
विनोद कुमार प्रजापति
9713214512