शिवपुरी पुलिस द्वारा यायात नियमों के प्रति जागरूकता का संदेश देने के लिए निकाली आटो रैली

*शिवपुरी पुलिस द्वारा यायात नियमों के प्रति जागरूकता का संदेश देने के लिए निकाली आटो रैली*

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन आॅटो रैली को हरी झण्डी दिखाकार रवाना किया, रैली में लगभग 60-70 आटो शामिल हुई, सभी आटो वाहनों पर बैनर लगे हुए थे तथा माईक से एनाउन्समेंट कर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की, कि यातायात नियमों का पालन करें और अपनी और अपने परिवार को सुरक्षित रखें,यातायात नियमों का पालन करने से हमें कोई नुकसान नहीं, बल्कि फायदा ही है। जिंदगी अनमोल है इसे व्यर्थ न गवायें, सेफ ड्रायविंग करें और यातायात नियमों का पालन करें ।

आॅटो रैली पोलो ग्राउण्ड से शुरू होकर शहर के मुख्य-मुख्य मार्ग अग्रसेन चैराहा- राजेश्वरी मंदिर रोड़- गुरूद्वारा चैराहा- माधव चैक- लक्ष्मी निवास- हंस बिल्डिंग-न्यू ब्लाक-मिर्ची मार्केट-गांधीचैक- कोर्ट रोड़-अस्पताल चैराहा होते हुए पोलो ग्राउण्ड पर समाप्त हुई।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल, एसडीओपी शिवपुरी श्री सुधीर सिंह कुशवाह, रक्षित निरीक्षक भारत सिंह यादव, थाना प्रभारी कोतवाली बादाम सिंह यादव,थाना प्रभारी यातायात सूबेदार रणवीर सिंह यादव एवं शहर के आटो यूनियन के अध्यक्ष एवं आटो चालक रैली में शामिल हुए।