सरस्वती शिशु मंदिर ने मनाया वार्षिकोत्सव समारोह में छात्र-छात्राओं ने दी रंगारंग प्रस्तुति

*सरस्वती शिशु मंदिर ने मनाया वार्षिकोत्सव समारोह में छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुति*

संपादक - विनोद कुमार प्रजापति 

9713214512


शिवपुरी/करैरा विधानसभा क्षेत्र के सरस्वती शिशु मंदिर सिरसौद में रंगारंग कार्यक्रम के साथ वार्षिकोत्सव सम्पन्न हुआ ! कार्यक्रम नन्हे मुन्हे छात्र छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति कर सभी का मनमोह लिया lकार्यक्रम में मुख्यतिथि के रूप में राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त एवं पूर्व विधायक रमेश खटीक ,कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम भारती जिला शिवपुरी के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार शर्मा ने की कार्यक्रम के मुख्यवक्ता ग्राम भारती जिला सचिव भवानी शंकर चौरासिया रहे ,विशिष्ट अतिथि ग्राम भारती के जिला प्रमुख मुकेश दांगी एवं सरपंच अंतर सिंह लोधी रहे! अन्य मंच पर भा जा पा के मंडल अध्यक्ष हुकुम सिंह राजपूत, भूमि दानदाता सट्टू लाल सेठ , राधेलाल लोधी ,मुन्ना लाल साहू मंचासीन रहे,अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया , विद्यालय के भैया बहिनो द्वारा ,देशभक्ति ,सामाजिक समरसता ,नशा मुक्ति संस्कार ,पर्यावरण बचाओ  जैसे समाज प्रबोधन के अनेक मनमोहक प्रस्तुतिया प्रस्तुत की , जिन्होंने दर्शकदीर्घा में उपस्थित सभी का मनमोह लिया उपस्तिथ अतिथियों में से मुख्यवक्ता भवानी शंकर चौरासिया ने विद्याभारती सरस्वती शिशु मंदिर की योजना के कार्य को बताया कहां कि सरस्वती शिशु मन्दिर के बालक जग सिर मौर बनायें भारत के लिए कार्य कर  रहे हैं, अध्यक्षीय उद्बोधन में वीरेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि आज विद्याभारती सरस्वती शिशु मन्दिर विश्व का शिक्षा के क्षेत्र में सबसे बड़ा संगठन हैं जिसके 25000 विद्यालयो में  35 लाख भैया बहिन पढ़ते हैं , अतिथियों द्वारा भैया बहिनो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा आचार्य परिवार की प्रशंसा की ,कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि तथा ग्राम सरपंच अंतर सिंह लोधी द्वारा अपनी ओर से सभी भैया बहिनो को पुरस्कार वितरित किये एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ,कार्यक्रम में पहुँचे ,अतिथि ,अभिभावक ,सहित ग्रामीण जनो कार्यक्रम की  मुक्त कंठ से सराहना की ,अंत मे आभार विद्यालय प्रधानाचार्य  हरिचन्द्र द्वारा किया!