गया के जिला पदाधिकारी द्वारा आमस के अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया।सबसे पहले उन्होंने आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया और आईटी असिस्टेंट से जानकारी ली कि आज कितने आवेदन आये है और कि

आज 08 फरवरी 2023 को गया के जिला पदाधिकारी द्वारा आमस के अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया।सबसे पहले उन्होंने आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया और आईटी असिस्टेंट से जानकारी ली कि आज कितने आवेदन  आये है और किस किस मामले  से सम्बंधित है।असिस्टेंट द्वारा बताया गया कि 20 आवेदन ऑफलाइन प्राप्त हुए हैं जो राशनकार्ड एवं आवासीय,जाती से संबंधित है।सभी आवेदनों का ऑनलाइन इंट्री की जा रही है।जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आमस आरटीपीएस काउंटर की काफी शिकायतें  प्राप्त होती है।उन्होने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि ईमानदारी से  काम करे और लोगो की  समस्याएं को सुनकर निस्वार्थ भाव से  निवारण करें। जिला पदाधिकारी ने बाहर खड़े अनेको महिलाओं एवं पुरुषों को देखकर उनकी समस्याओं को सुना।एक आवेदक की शिकायत थी कि नए पदस्थापित  राजस्व कर्मचारी मनीष कुमार के हल्का के तहत हीरालाल मुंशी द्वारा एलपीसी निर्गत  के लिए अवैध रूप सेपैसा  लेने के वावजूद भी   कई महीनों से चक्कर लगवा रहे है।इन सब बातों को सुनकर जिला पदाधिकारी ने अनुमंडलाधिकारी शेरघाटी को निर्देश दिया कि आज ही  मुंशी के विरुद्ध  प्राथमिक दर्ज करें। इसी प्रकार आमस अंचल कार्यालय में जितनी भी कमियों को देखा सब को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को जिलाधिकारी ने दिया।