बोधगया नगर परिषद के सभागार में शुक्रवार को मुख्य पार्षद ललिता देवी की अध्यक्षता में आम बोर्ड की पहली बैठक हुई।

 

बोधगया नगर परिषद के सभागार में शुक्रवार को मुख्य पार्षद ललिता देवी की अध्यक्षता में आम बोर्ड की पहली बैठक हुई।

रिपोर्टः डीकेपंडित 

बोधगया गयाबिहार

बोधगया नगर परिषद के सभागार में शुक्रवार को मुख्य पार्षद ललिता देवी की अध्यक्षता में आम बोर्ड की पहली बैठक हुई।  जिसमें मुख्य रूप से विभिन्न तीन एजेंडों पर चर्चा किया गया। बैठक के दौरान पार्षद गौतम कुमार द्वारा बताया गया कि पंचवर्षीय योजना न लेकर एक वर्षीय योजना की मांग की जाए। साथ ही सफाई कर्मी की नियुक्ति वार्ड पार्षद के अनुशंसा के आधार पर करने की मांग रखी। इसके अलावा गांधी चौक से टिका बिगहा होते हुए मोचारिम आने-जाने वाले लोगों को फल-सब्जी विक्रेताओं द्वारा किये जाने वाले जाम के कारण परेशानी होती है। ऐसे में फल-सब्जी विक्रेताओं को किसी अन्य स्थलों पर शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया। बेहतर सफाई व्यवस्था को लेकर सफाई प्रभारी बढाने का निर्णय लिया गया। ताकि क्षेत्रों में मजदूरों द्वारा सफाई समस्या की निगरानी रखते हुए कार्य कराया जा सके। वार्ड नंबर 4 के पार्षद द्वारा बताया गया कि नल जल योजना का पाइप कनेक्शन दिया गया है, परंतु नल तक पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। इसका तत्काल निदान कराया जाए। उत्क्रमित वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाने की व्यवस्था की जाए। नगर परिषद क्षेत्र में विकास मित्र से कार्य नहीं लिए जाने का निर्णय लिया गया। नए वार्डों में पार्षदों द्वारा जो योजना ली जाएगी, राशि की उपलब्धता के आधार पर प्राथमिकता अनुसार योजना उनके अनुशंसा पर कराई जाएगी। आम बोर्ड की पहली  बैठक से वार्ड संख्या 27 की पार्षद आशा कुमारी अनुपस्थित रही। कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से सभी वार्डों में समग्र विकास पर पार्षदों द्वारा चर्चा किया गया। बैठक में उपमुख्य पार्षद कौसमी देवी, पार्षद मेघझर सिंह, कमला देवी, सुमिरा कुमारी, श्वेता रानी, कंचन देवी, ऋतुराज, विकास कुमार, रॉबिन सिंह सहित अन्य मौजूद थे।