शिवकुमारी पाल भी खोलेगी अपनी किराना की दुकान

सफलता की कहानी
अब शिवकुमारी भी खोलेगी अपनी किराना की दुकान
शिवपुरी, 10 फरवरी 2023
शिवपुरी जिले में जारी विकास यात्रा के दौरान अनेक हितग्राही विभिन्न योजनाओं का हितलाभ प्राप्त कर लाभान्वित हो रहे हैं। जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हितग्राहियों को हितलाभ का स्वीकृति पत्र प्रदाय किए जा रहे है। केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही राष्ट्रीय ग्रामीण आर्थिक परिवर्तन परियोजना (एनआरईटीपी) योजना लोगों को आर्थिक रूप से 
सशक्त बनाने में कारगर साबित हो रही है। इस योजना के अंतर्गत 
विकासखण्ड करैरा के ग्राम थनरा निवासी शिवकुमारी पाल को किराना की दुकान हेतु 40 हजार रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। 
राष्ट्रीय ग्रामीण आर्थिक परिवर्तन परियोजना (एनआरईटीपी) योजना से लाभान्वित होने पर उन्होंने बताया कि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के 
द्वारा उन्हें 40 हजार रूपए की राशि किराना व्यवसाय के लिए प्राप्त हुई है। वे इस राशि से व्यवसाय कर आर्थिक रूप से सशक्त बनेंगी और अन्य लोगों की भी सहायता करेंगी। ऋण राशि के प्राप्त होने पर शिवकुमारी पाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद किया है।