गया के जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन के जनता दरबार में आए हुए

आज दिनांक 10 फरवरी को गया के जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन के जनता दरबार में आए हुए लगभग 300 मामले को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियो को शीघ्रता से जाँच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।प्रधानमंत्री आवास से संबंधित मामलों को जिला पदाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को सम्बंधित आवेदनों को  यथाशीघ्र जाँच करते हुए पात्रता रखनेवाले व्यक्तियों को आवास योजना का लाभ दिलवाने का निर्देश दिया। जनता दरबार मे जमीन सम्बंधित अधिक मामले को देखते हुए जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता राजस्व को निर्देश दिया कि अच्छे तरीके से जांच करते हुए नियमानुसार उचित करवाई करें।बिजली विभाग के बिजली बिल ज्यादा आने,घर का बिजली कनेक्शन जोड़ने सहित अन्य मामलों पर जिलाधिकारी ने बिजली पदाधिकारी को अग्रेतर कारवाई करने का निर्देश दिया।इसी तरह सभी मामलों का निपटारा जल्द से जल्द करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को दिया गया।