68वी संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा ( बीपीएससी) के सफल आयोजन

68वी संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा ( बीपीएससी) के सफल आयोजन 
             गया, 10 फरवरी 2023
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार
, 68वी संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा ( बीपीएससी) के सफल आयोजन एवं संचालन हेतु ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आशीष भारती की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सभी केंद्र अधीक्षकों तथा स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ ब्रीफिंग की गई।
    बीपीएससी की परीक्षा 12 फरवरी 2023 को दोपहर 12:00 से अपराहन 2:00 बजे तक निर्धारित है। इस परीक्षा  हेतु ज़िले में कुल 15 सेंटर बनाए गए हैं तथा कुल 10392 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
    परीक्षा के सफल संचालन हेतु 36 स्टैटिक दंडाधिकारी, 15 महिला दंडाधिकारी, 8 जोनल दंडाधिकारी तथा 5 सुपर जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
        परीक्षा में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि यह परीक्षा काफी संवेदनशील परीक्षा है सरकार की जो भी गाइडलाइन है उसे पूरी तरह पालन कराया जाना आवश्यक ता है बिहार राज्य के टॉप मोस्ट एग्जाम में से यह एक एग्जाम शामिल है सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अपने परीक्षा सेंटर पर निर्धारित समय में हर हाल में पहुंचकर अपने दायित्वों का पूरी गंभीरता से निर्वहन करेंगे।
        जिला पदाधिकारी ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को सुबह 9:30 बजे से 1:11 बजे तक है परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 11:00 बजे के बाद किसी भी हाल में परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सभी परीक्षा केंद्रों में जैमर लगाया गया है, ताकि परीक्षा में गड़बड़ी काफी हद तक रोकी जा सके। दिव्यांग परीक्षार्थियों को अलग परीक्षा कमरे में बैठने की व्यवस्था की गई है। सभी केंद्र अधीक्षक पोस्टर बैनर लगाकर परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर प्रदर्शित करेंगे। पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम से लगातार घोषणा करते रहेंगे कि निर्धारित समय में सभी परीक्षार्थी परीक्षा भवन में प्रवेश कर लेंगे। परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर ही परीक्षार्थियों को अच्छी तरीके से फ्रिस्किंग किया जाएगा तथा इसकी मॉनिटरिंग भी की जाएगी।
        सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के दिन वीक्षकों का परीक्षा कक्ष आवंटन स्टैटिक दंडाधिकारी की उपस्थिति में सुबह 10:15 पर रेंडमाइजेशन तरीके से किया जाना है।
        जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में परीक्षार्थियों के पास केलकुलेटर मोबाइल ब्लूटूथ इलेक्ट्रॉनिक पेन पेजर स्मार्ट वॉच सामान्य घड़ी इत्यादि जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामग्री नहीं ले जाने की अनुमति है। उन्होंने कहा कि मारकर / ब्लेड/ इरेजर का प्रयोग करने पर उत्तर सही हो या गलत, दंड स्वरूप नेगेटिव मार्किंग दी जाएगी।
        *कदाचार करते हुए पाए जाने की स्थिति में इस परीक्षा सहित आगामी 5 वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित किया जाएगा तथा परीक्षा से संबंधित भ्रामक एवं सनसनीखेज अफवाह फैलाने की स्थिति में 3 वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं से वंचित किया जाएगा तथा इसकी सूचना सभी विभिन्न आयोगों को दी जाएगी।*
        सभी परीक्षा कमरों में दीवार घड़ी लगाई जाएगी। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी संबंधित जोनल दंडाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि केंद्र अधीक्षक को छोड़कर किसी भी विक्षत कर्मी तथा अन्य पदाधिकारी के पास परीक्षा अवधि में मोबाइल फोन ना रहे। केंद्र अधीक्षक के पास केवल कीपैड मोबाइल ( केवल बात करने वाली मोबाइल) ही रहेगा। सभी परीक्षा केंद्रों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति के साथ-साथ पर्याप्त रोशनी की भी व्यवस्था रखी जाएगी।
        उक्त परीक्षा के दौरान जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय परिसर में चालू रहेगा जिसके वरीय प्रभार में श्रीमती आरोप वरीय उप समाहर्ता रहेंगे तथा नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0631 2222634 है।
        परीक्षा के सफल संचालन कराने के उद्देश्य से उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि परीक्षा प्रारंभ होने से पहले तथा परीक्षा समाप्ति के बाद यातायात व्यवस्था सुचारू रहे, इसके लिए अभी से ही वर्क प्लान तैयार कर लें। सभी परीक्षा केंद्रों पर पुरुष तथा महिला परीक्षार्थियों का फ्रिस्किंग गुणवत्ता पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि गया कॉलेज में काफी अधिक संख्या में परीक्षार्थियों को शामिल किया जाता है। इसके लिए गया कॉलेज के गेट के समीप समेकित रूप से भवन वार साइनेज लगाएं ताकि परीक्षार्थियों को किस भवन में जाना है उसके लिए साइनेज इंडिकेशन मिल सके। गश्ती दल दंडाधिकारी लगातार भ्रमण सील रहेंगे।
        जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी सदर को निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्र के समीप धारा 144 लगाते हुए लगातार भ्रमण सील रहेंगे।