बारा पंचायत कार्यालय-सह- मनरेगा भवन के प्रांगण में 'लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान

बारा पंचायत कार्यालय-सह- मनरेगा भवन के  प्रांगण में 'लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान
आज दिनांक- 13.02.2023 
रिपोर्टः डीकेपंडित जहानाबाद बिहार
  जहानाबाद जिले के काको प्रखण्ड अंतर्गत- बारा पंचायत कार्यालय-सह- मनरेगा भवन के  प्रांगण में 'लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण हेतु ODF प्लस फेज 2 कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर माननीय मुखिया श्रीमति - रीना कुमारी, आदरणीय जिला समन्वयक- मानवेन्द्र कुमार, जिला सलाहकार- पिंकु कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी- संजीव कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी - रातुल कुमार, के कर कमलों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
      "सक्षम बिहार-स्वाबलंबी बिहार" अंतर्गत सात निश्चाय-2 में लक्षित "स्वच्छ गांव-समृद्ध गांव" के उद्देश्य की प्राप्ति के लिए लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान-द्वितीय चरण (2020-21, 2024-25) में जहानाबाद जिले के सभी ग्राम पंचायतों द्वारा "खुले में शौच से मुक्ति" का स्थायित्व तथा चरणबद्ध तरीके से "ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन" द्वारा पंचायत के सभी गांवों को ODF-Plus (खुले में शौच से मुक्ति के स्थायित्व सहित ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन) बनाया जाना हैं, जिससे  जिले के सभी ग्राम पंचायतों में "स्वच्छ गांव-समृद्ध गांव" की परिकल्पना को साकार किया जा सके। 
इसी परिकल्पना को साकार करने के  उद्देश्य से आज जिले के काको प्रखंड अंतर्गत बारा पंचायत के 15 वार्डो हेतु  घर - घर से कचड़ा उठाव एवं उसके समुचित निपटान के लिए ई-रिक्सा एवं ठेला-रिक्सा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, साथ ही सूखे एवं गीले कचरे को अलग - अलग संधारित करने के लिए  ग्रामीणों के बीच 'हरे एवं नीले रंग के डस्टबीन' का वितरण भी किया गया । 
जिला समन्वयक - श्री माधवेन्द्र कुमार  द्वारा  बताया गया कि स्वच्छता को अपने जीवन मे अपनाए और जो भी  डस्टबिन आज वितरित की जा रही है उसमे कचड़ा को अलग अलग  रखे और पैडल रिक्सा आने पे उसमे डाल दे ! अपने भी स्वच्छ रहे और अपने आस पास को भी स्वच्छ रखने में सहयोग करे!
         कार्यक्रम में उपस्थित जिला सलाहकार- श्री पिंकु कुमार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि 
ठोस के साथ ही गिला कचड़ा प्रबंधन तथा तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत प्रत्येक नाली के पास सामुदायिक सोख्ता, जंक्शन चेम्बर, आउटलेट इत्यादि के निर्माण पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई साथ ही सभी को स्वच्छता को अपने जीवन मे अपनाने पर जोड़ दिया गया!    
                 प्रखण्ड समन्वयक श्री झलकदेव पासवान द्वारा  सभी स्वच्छता कर्मियों को बताया गया कि आज से आप सभी अपने -अपने वार्ड क्षेत्रों में रूट चार्ट के अनुसार समय पर प्रति दिन सूखा कचरा एवं गीला कचरा को पैडिल रिक्शा से उठाव करेंगे , उसके बाद ई-रिक्सा ड्राइवर WPU तक सभी प्रकार के कचरा को पहुंचायेंगे। समन्वयक द्वारा स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई कि सभी लोग मिलकर बारा पंचायत को स्वच्छ एवं सुंदर पंचायत बनाने में सहयोग करेंगे तथा प्लास्टिक मुक्त पंचायत बनाने का भी सभी लोगो ने निर्णय लिया! कूड़ा कचड़ा निपटाएंगे 
       बारा पंचायत को स्वच्छ बनाएंगे, जय स्वच्छता के उदघोष के साथ आज के कार्यक्रम का  समापन माननीय मुखिया जी के द्वारा किया गया!
                इस कार्यक्रम में सभी नव चयनित स्वच्छता कर्मी ,वार्ड सदस्य ,मुखिया- रीना देवी, उप मुखिया- स्वीहा खातुन, सुलेमानपुर पंचायत मुखिया-उदय कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार, प्रखण्ड समन्वयक झलकदेव पासवान, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी- रातुल कुमार, पंचायत पर्यवेक्षक-कुमार रंजनिश,  कार्यपालक सहायक- सौरभ कुमार, ग्रामीण आवास सहायक-राजेश कुमार, कार्यालय लेखपाल-सन्नी राय,  पंचायत रोजगार सेवक-प्रिती कुमारी,पंचायत सचिव-दिनेश शर्मा, प्रकाश कुमार एवं ग्राम पंचायत के गणमान्य लोग तथा काफी संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित थे।