न्यायालय के फैसले पर अमल कराने में कोताही बरत रहे सीओ व थानाध्यक्ष

न्यायालय के फैसले पर अमल कराने में कोताही बरत रहे सीओ व थानाध्यक्ष 

खून खराबे की आशंका
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार
 गया।न्यायालय द्वारा आवेदिका गंगिया देवी के पक्ष में फैसला दिए जाने के बाद भी उस पर अमल किए जाने में स्थानीय थानाध्यक्ष व अंचल अधिकारी कोताही बरतने की शिकायत मिली है। मामला जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के बुमुआर गांव की है, जहां आवेदिका गंगिया देवी को महज 10.8 *39.6फीट जमीन पर न्यायालय सब जज6 द्वारा फैसला दिए जाने के बाद ही अपनी दखल कब्जा करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। उक्त भूमि पर गांव के ही बुधनी देवी व उसके पुत्रों द्वारा भवन निर्माण का काम तेजी से किया जा रहा है। आवेदिका गंगिया देवी ने बतायी कि मना करने पर भद्दी भद्दी गालियों का प्रयोग किया जाता है तथा अनुसूचित जाति /जनजाति अधिनियम में फंसा देने की धमकी दी जाती है। इस संबंध में स्थानीय अंचल अधिकारी व थानाध्यक्ष को भी जानकारी दी गई ।किंतु वे टालमटोल की नीति अपना रहे हैं। जिससे खून खराबी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। आवेदिका ने इस आशय का पत्र जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक,गया को भी भेजी है।