*स्नातक के रिजल्ट में पेंडिंग और परीक्षा फार्म में कमी के समस्या को लेकर इंकलावी छात्र संगठन ने परीक्षा नियंत्रक को सौपा पत्र।*


      
        *स्नातक के रिजल्ट में पेंडिंग और परीक्षा फार्म में कमी के समस्या को लेकर इंकलावी छात्र संगठन ने परीक्षा नियंत्रक को सौपा पत्र।*
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार
*विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक द्वितीय खंड और तृतीय खंड का एग्जामिनेशन फॉर्म भरने का तिथी जारी कर दिया गया है। काफी लंबे समय बाद फॉर्म भरने से छात्रों में काफी खुशी का माहौल है लेकिन दूसरी एग्जामिनेशन फॉर्म की कमी होने से छात्र आक्रोशित भी हो रहे हैं जिसका उदाहरण विगत दिन पहले मिर्जा गालिब कॉलेज गया में देखने को मिला जहां फॉर्म नहीं मिलने से छात्र आक्रोशित हो गए और मिर्जा गालिब के समझ रोड को घंटो तक जाम कर प्रदर्शन किए । वहीं दूसरी ओर विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक दूध प्रथम खंड और द्वितीय खंड का रिजल्ट लंबे समय बाद प्रकाशित किया गया लेकिन काफी छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग बता रहा है। जिसके कारण छात्र अपने रिजल्ट को लेकर काफी चिंतित है इंकलाबी छात्र संगठन के सदस्यो ने विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक से मिलकर इन दोनों समस्याओं से अवगत कराया । परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि जल्द ही दोनों समस्याओं से छात्रों को निजात मिलेगा । मौके पर इंकलावी छात्र के संयोजक दीपक कुमार दांगी संरक्षक कमलेश यादव विकास रंजन, राहुल रंजन मौजुद रहे।*