गया के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के प्रयास समय समय पर की जा रही है।

आज 16 फरवरी को गया के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाने  के प्रयास समय समय पर की जा रही है।इसे लेकर दो बैच में आयोजित होनेवाला यह प्रशिक्षण  कार्यक्रम 16 और 17 फरवरी तक चलेगा।इस समीक्षा सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में मगध  प्रमंडल के सभी पांच जिला के वरीय स्वास्थ्य अधिकारी शामिल होंगे।इस कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ0 नीता अग्रवाल एवं अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा दिप प्रज्वलित कर किया गया।इस समीक्षा बैठक में गया जिला के सिविल सर्जन डॉ0 रंजन कुमार सिन्हा, डीपीएम नीलेश कुमार,यूनिसेफ से संजय कुमार सहित विभिन्न जिलों के उपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक ,जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी, जिला अस्पतालों के गाइनेकोलॉजिस्ट सहित सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद रहे।