बकाया राशि की मांग को लेकर बस चालको ने स्कूल के समक्ष दिया धरना

बकाया राशि की मांग को लेकर बस चालको ने स्कूल के समक्ष दिया धरना
रिपोर्टः
दिनेश कुमार पंडित
गया।(बिहार) गया निजी बस परिचालक संघ की ओर से डीएवी कैंट एरिया स्कूल के मुख्य द्वार के समक्ष डीएवी स्कूल प्रबंधक गया के तानाशाही रवैया के विरोध में गया निजी बस परिचालकों ने शांतिपूर्ण एक दिवसीय धरना दिया। धरना का नेतृत्व बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन प्रदेश उपाध्यक्ष रविशंकर उर्फ मुन्ना सिंह व निजी बस परिचालक संघ के अध्यक्ष रामनरेश सिंह कर रहे थे। धरना पर बैठे बस चालक इकरारनामा के अनुसार अप्रैल 2020 एवं  मई 2020 का  भुगतान करने,इकरारनामा के बाद ही गाड़ी का परिचालन करने गाड़ियों का इकरारनामा 5 साल तक का करने ताकि परमिट मिल सके, वह प्रत्येक वर्ष 10% की बढ़ोतरी करने की मांग कर रहे थे।
वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अपनी मांगों के संबंध में जब ज्ञापन देने गए तो ज्ञापन लेने से इनकार कर गए। इस मौके पर वीरेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, हरजीत सिंह, संजय कुमार सिंह, चिंटू कुमार, संजय गोस्वामी, पुष्पा देवी, कुंती देवी, मनीष गांधी, अशोक सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, संजीत कुमार,संजय कुमार,उपेंद्र कुमार, कमल बारीक, महेंद्र यादव, रामनरेश प्रसाद, विकास कुमार, मदन पांडे, उमेश कुमार सिंह, राजू यादव सहित अन्य उपस्थित थे।