गया शहर के सभी महाशिवरात्रि आयोजनकर्ता के साथ अनुमंडल कार्यालय में बैठक

 गया शहर के सभी महाशिवरात्रि आयोजनकर्ता के साथ अनुमंडल कार्यालय में बैठक

रिपोर्टः डीकेपंडित गथयाबिहार

महाशिवरात्रि के पर्व को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सदर गया इंद्रवीर कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर पारसनाथ साहू के द्वारा गया शहर के सभी महाशिवरात्रि आयोजनकर्ता के साथ अनुमंडल कार्यालय में बैठक की गई। बैठक में महाशिवरात्रि पर्व सौहार्द एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने के संबंध में चर्चा की गई। आयोजन कर्ताओं के तरफ से बताया गया कि गया शहर में महाशिवरात्रि के पर्व पर मुख्य रूप से तीन जगहों से जुलूस बारात निकाले जाने की परंपरा है इसमें पिता महेश्वर, महादेव घाट एवं अक्षय वट से महाशिवरात्रि की बारात निकलेगी एवं महाशिवरात्रि के जुलूस एवं बारात जो विभिन्न जगहों से निकलेगी वह कोइरीबाड़ी, राजेंद्र आश्रम एवं नवागढ़ी में जाकर खत्म हो जाएगी। रात में महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव विवाह कोइरीबाडी, राजेंद्र आश्रम, नवागढ़ी एवम् पातालेश्वर महादेव रामशिला में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर जुलूस / बारात के मार्गो में तथा शिव विवाह आयोजन स्थल पर दंडाधिकारी एवं पुलिस की पर्याप्त मात्रा में तैनाती की जाएगी ताकि असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके। इसके साथ ही आयोजन समिति के सदस्यों से अनुरोध किया गया कि वह अपने कार्यक्रम में वॉलिंटियर को रखें ताकि अनुशासित ढंग से जुलूस एवं विवाह का कार्यक्रम संपन्न कराया जा सके।